Payal Goyal   (Payal Goyal)
134 Followers · 73 Following

अल्फाज नहीं जज्बात लिखते हैं
Words have its own world
Joined 22 February 2019


अल्फाज नहीं जज्बात लिखते हैं
Words have its own world
Joined 22 February 2019
26 FEB AT 12:22

हाथों में उनका हाथ थामा है हमने
दिल से भी उनको अपना माना है हमने।

जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया है हमने
प्रेम की हर धूप में उनकी छाया बनना है हमने।

उनके कांधे पर एक सुकून पाया है हमने।
हर एक जन्म में तुम्हें ही चाहा है हमने।

हाथों की लकीरों में तुम्हारा नाम पाया है हमने।
दिल में भी उनको अपने बसाया है हमने।

राह में उनके साथ चलने का इरादा किया है हमने।
हर पल में उन्हें कभी न भुलाने का वादा किया है हमने।

-


26 FEB AT 12:04

हाथों में उनका हाथ थामा है हमने
दिल से भी उनको अपना माना है हमने।

जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया है हमने
प्रेम की हर धूप में उनकी छाया बनना है हमने।

उनके कांधे पर एक सुकून पाया है हमने।
हर एक जन्म में तुम्हें ही चाहा है हमने।

हाथों की लकीरों में तुम्हारा नाम पाया है हमने।
दिल में भी उनको अपने बसाया है हमने।

राह में उनके साथ चलने का इरादा किया है हमने।
हर पल में उन्हें कभी न भुलाने का वादा किया है हमने।

-


14 FEB AT 19:51

‍हम मिले कुछ ऐसे है आज उनसे
दिल की राहों में सफर शुरू हुआ है उनसे।

हमने कुछ ऐसे हाथ थामा है उनका
जिंदगी की राहों में सफर शुरू हुआ है उनसे।

कुछ पास आकर हमारी नजरें क्या मिली
कुछ ओर पास आकर वो मुस्कुराकर चले गये।

हम मिले कुछ ऐसे है आज उनसे
प्यार की राहों में सफर शुरू हुआ है उनसे।

-


14 FEB AT 19:46

‍हम मिले कुछ ऐसे है आज उनसे
दिल की राहों में सफर शुरू हुआ है उनसे।

हमने कुछ ऐसे हाथ थामा है उनका
जिंदगी की राहों में सफर शुरू हुआ है उनसे।

-


6 JAN AT 20:45

हमेशा वक्त एक जैसा नहीं रहता है 
हमेशा दोस्ती एक जैसी नहीं रहती है। 
 
कहते हैं जब इंसान की चाल बदलती है 
कुछ सुखद होता है या फिर कुछ दुख की घड़ी। 
 
मगर जब दोस्ती का रंग फीका पड़ जाता है 
फिर कैसे खिल उठेगा ये दिल का साज। 
 
हमेशा मौसम एक जैसा नहीं रहता है 
हमेशा ख्वाब एक जैसी नहीं रहते हैं।

-


22 JUN 2024 AT 10:30

सफर में हमें हमसफर मिल गया
साथ चलते-चलते एक साथी मिल गया।

रुठना-मनाना तो कुछ पल का है जनाब
हमें तो तुम में एक दोस्त भी मिल गया।

-


23 MAY 2024 AT 20:00

शब्दों से जो बयां ना कर सके
एक ऐसी जिंदगी की मिठास हो तुम।

जिंदगी से दिल की धड़कन बन सके
एक ऐसे सफर के साथी हो तुम।

सफ़र में जो हर कदम साथ चल सके
एक ऐसी जिंदगी के हमराही हो तुम।

शब्दों से जो बयां ना हो सके
एक ऐसी जिंदगी की मिठास हो तुम।

-


28 APR 2024 AT 12:22

जिंदगी में दस्तक दी है किसी ने
पूछो ज़रा हमसे कौन है वो।

नज़रों से नज़रें रूकी है किसी पर
एक ऐसे हमारे हमराही है वो।

जिंदगी-भर के लिए हाथ थामा है किसी ने
पूछो ज़रा हमसे कौन है वो।

दिल की धड़कन बढ़ा दी है उनकी हमने
एक ऐसे हमारे हमसफ़र है वो।

-


25 MAR 2024 AT 12:48

एक रंग तुम्हारा भी आया है हम पर
इस होली एक नया रंग छाया है हम पर।

एक रंग ऐसा जिंदगी में बिखरा है हम पर
इस होली एक नयी खुशबू महकी है हम पर।

-


21 MAR 2024 AT 19:05

रिश्तों का एक नया दौर शुरू हुआ है
जिंदगी में एक नया सफर शुरू हुआ है।

रिश्तों की एक नयी पहचान शुरू हुयी है
जिंदगी में एक नयी कहानी शुरू हुयी है।

-


Fetching Payal Goyal Quotes