हाथों में उनका हाथ थामा है हमने
दिल से भी उनको अपना माना है हमने।
जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया है हमने
प्रेम की हर धूप में उनकी छाया बनना है हमने।
उनके कांधे पर एक सुकून पाया है हमने।
हर एक जन्म में तुम्हें ही चाहा है हमने।
हाथों की लकीरों में तुम्हारा नाम पाया है हमने।
दिल में भी उनको अपने बसाया है हमने।
राह में उनके साथ चलने का इरादा किया है हमने।
हर पल में उन्हें कभी न भुलाने का वादा किया है हमने।-
Words have its own world
हाथों में उनका हाथ थामा है हमने
दिल से भी उनको अपना माना है हमने।
जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया है हमने
प्रेम की हर धूप में उनकी छाया बनना है हमने।
उनके कांधे पर एक सुकून पाया है हमने।
हर एक जन्म में तुम्हें ही चाहा है हमने।
हाथों की लकीरों में तुम्हारा नाम पाया है हमने।
दिल में भी उनको अपने बसाया है हमने।
राह में उनके साथ चलने का इरादा किया है हमने।
हर पल में उन्हें कभी न भुलाने का वादा किया है हमने।-
हम मिले कुछ ऐसे है आज उनसे
दिल की राहों में सफर शुरू हुआ है उनसे।
हमने कुछ ऐसे हाथ थामा है उनका
जिंदगी की राहों में सफर शुरू हुआ है उनसे।
कुछ पास आकर हमारी नजरें क्या मिली
कुछ ओर पास आकर वो मुस्कुराकर चले गये।
हम मिले कुछ ऐसे है आज उनसे
प्यार की राहों में सफर शुरू हुआ है उनसे।-
हम मिले कुछ ऐसे है आज उनसे
दिल की राहों में सफर शुरू हुआ है उनसे।
हमने कुछ ऐसे हाथ थामा है उनका
जिंदगी की राहों में सफर शुरू हुआ है उनसे।-
हमेशा वक्त एक जैसा नहीं रहता है
हमेशा दोस्ती एक जैसी नहीं रहती है।
कहते हैं जब इंसान की चाल बदलती है
कुछ सुखद होता है या फिर कुछ दुख की घड़ी।
मगर जब दोस्ती का रंग फीका पड़ जाता है
फिर कैसे खिल उठेगा ये दिल का साज।
हमेशा मौसम एक जैसा नहीं रहता है
हमेशा ख्वाब एक जैसी नहीं रहते हैं।-
सफर में हमें हमसफर मिल गया
साथ चलते-चलते एक साथी मिल गया।
रुठना-मनाना तो कुछ पल का है जनाब
हमें तो तुम में एक दोस्त भी मिल गया।-
शब्दों से जो बयां ना कर सके
एक ऐसी जिंदगी की मिठास हो तुम।
जिंदगी से दिल की धड़कन बन सके
एक ऐसे सफर के साथी हो तुम।
सफ़र में जो हर कदम साथ चल सके
एक ऐसी जिंदगी के हमराही हो तुम।
शब्दों से जो बयां ना हो सके
एक ऐसी जिंदगी की मिठास हो तुम।-
जिंदगी में दस्तक दी है किसी ने
पूछो ज़रा हमसे कौन है वो।
नज़रों से नज़रें रूकी है किसी पर
एक ऐसे हमारे हमराही है वो।
जिंदगी-भर के लिए हाथ थामा है किसी ने
पूछो ज़रा हमसे कौन है वो।
दिल की धड़कन बढ़ा दी है उनकी हमने
एक ऐसे हमारे हमसफ़र है वो।-
एक रंग तुम्हारा भी आया है हम पर
इस होली एक नया रंग छाया है हम पर।
एक रंग ऐसा जिंदगी में बिखरा है हम पर
इस होली एक नयी खुशबू महकी है हम पर।-
रिश्तों का एक नया दौर शुरू हुआ है
जिंदगी में एक नया सफर शुरू हुआ है।
रिश्तों की एक नयी पहचान शुरू हुयी है
जिंदगी में एक नयी कहानी शुरू हुयी है।-