Payal Das  
480 Followers · 590 Following

Joined 18 March 2017


Joined 18 March 2017
10 JAN AT 21:19

Responsibility Before Interest
Savings Than Spending More
Sleeping Weekoffs

-


10 JAN AT 19:03

A Cup Of Tea, Accompanied By Newspaper.
The Layers Of Shawl Covering You .
The Nature And The Beautiful Fog.

-


5 JAN AT 21:06

Getting A New Hope In Life

-


5 JAN AT 21:05

Again Opening The Office Laptop.

-


5 JAN AT 21:03

More Patience
No Response To Negativity
Improving Myself More
Gaining More Knowledge
Growth In Career.

-


7 DEC 2024 AT 17:52

इक रोज़ फुर्सत जो मिली,
दो पल कुछ सोचने का दिल किया
जिम्मेदारियां भरे जहन को,
कुछ पल यूं आज़ाद कर दिया ।।
ठंड की सुबह का वो चाय का कप,
हर रोज से कुछ अलग था
इत्मीनान से रस्क को चाय में डुबकी लगाते,
इन ख्यालों ने कुछ यूं कैद किया कि,
"सुकून जो कमाते है
हर रोज मेहनत करके
खर्च होते उसे समय नहीं लगता
और अर्से लग जाते है,
उसे बनाने में "।

- पाyal

-


26 NOV 2024 AT 3:29

चले जाते हैं लोग
मुड़ कर देखा भी नहीं करते ,
पुराने दिनों को हर कोई
डायरी के पन्नो में संझो कर नहीं रखते
ये वही हुआ करते थे
जो अपने व्यस्त जीवन में भी
समय दिया करते थे,
समय के साथ इतने आगे चले गए
की यादों का अब नाम भी नहीं लिया करते।।


_पाyal

-


16 NOV 2024 AT 1:46

कुछ बात तो थी उसमें
थोड़ा समझाने की कोशिश की
पर फिर भी पूरा ना समझा पाई
ऐसा होता है क्या
किसी की बातें सुनकर बस
कोई यूं अच्छा लगने लगे
सब कुछ बोलने का हिम्मत करके भी
बस कुछ न बोल पाई ।

_पाyal

-


8 NOV 2024 AT 3:28

Paid Content

-


4 NOV 2024 AT 0:16

In the journey of life
a lot to be ignored
and at the same time
a lot to be learned
that's what keeps us
growing.

- पाyal

-


Fetching Payal Das Quotes