हां मैं बदल गया,
मैं पहले बदला तो तुम्हें प्यार करने लगा,
हां, फिर तुम्हारे प्यार ने मुझे इस कदर बदला,
कि हर लड़की से नफ़रत सा हो गया।-
Pawanesh Mauryavanshi Jnv
(सम्राट' पवनेश)
9 Followers · 5 Following
Jai Shri Krishna
Joined 15 April 2020
25 MAY 2022 AT 23:23
16 MAY 2022 AT 1:33
अब तो दुआओं में मांगना भी छोड़ दिया उनको,
जब से पता चला कि, वो मेरे बेगैर ही ज्यादा खुश हैं।-
22 APR 2022 AT 1:25
मायूस जिंदगी और अकेलेपन में,
मेरी सांसों की सोर भी मुझे तंग करने लगी हैं।-
19 APR 2022 AT 21:41
मेरा गिफ्ट अभी तक बकाया रखा है,
शायद मेरी मौत के इंतजार में कफ़न तैयार रखा है।-
10 FEB 2022 AT 21:57
आंसुओं का भी होता खरीददार बाजार में,
तो आज मैं भी होता अमीरों की कतार में।-
14 AUG 2021 AT 19:11
अब लक्ष्य के पीछे क्या भागना,
जब लक्ष्य पाने की खुशी बांटने वाला कोई अपना न हो।-
8 AUG 2021 AT 19:16
समाज से लड़ना हमसे अच्छा कौन समझ सकता है,
जन्म से ही लोगों के नफरत और ताने सहे हैं हम।
कभी मौका मिला तो भगवान से पूछ ही लेंगे,
आखिर गलती क्या थी, जो कमी कर दी बनाने में हमें।-
18 JUL 2021 AT 12:10
आज कल बहुत ज्यादा बिज़ी रहता हूं,
दिन में पेट की, तो रात में दिल की ड्यूटी करता हूं।-
24 JUN 2021 AT 17:06
अब तो, वो शहर भी मैंने छोड़ दिया,
जिस शहर को मेरा प्यार रास न आया।-