सब्र और सहनशीलता कोई कमजोरियां
नहीं होती है, ये तो अंदरुनी ताकत है
जो केवल मजबूत लोगों में होती है
" सुप्रभात "-
विश्वास किसी पर इतना
करो कि वो तुम्हे छलते
समय खुद को दोषी समझे
और प्रेम किसी से इतना
करो कि उसके मन में सदैव
तुम्हें खोने का डर बना रहे !
" सुप्रभात "-
जरा सी बात से मतलब बदल जाते हैं
उंगली उठे तो बेइज्जती👉🏼
और अंगूठा उठे तो तारीफ 👍🏻
और अँगुठे से अँगुली मिले तो लाजबाब👌🏽
यहि तो है जिंदगी का हिसाब 👍👌-
किसी को याद करने की
वजह नहीं होती हर बार
जो सुकून देते हैं वो
ज़हन में रहा करते हैं !
" सुप्रभात "-
जो रिश्ते दिल मे पला करते है
सिर्फ वो ही चला करते हैं,
आंखों को पसंद आने वाले
हर रोज बदला करते हैं !
" सुप्रभात "-
बहुत ही आसान है ज़मीं पर
आलीशान मकान बना लेना
दिल में जगह बनाने में ज़िन्दगी
गुज़र जाया करती है !
" सुप्रभात "-
मित्रता एवं रिश्तेदारी
सम्मान की नही,
भाव की भूखी होती है
बशर्तें लगाव दिल से
होना चाहिए
दिमाग से नही !
" सुप्रभात "-
आज पिता दिवस है और मेरा बेटा शिवाय मुझे आज से करीब साढे 5 महीने पहले मुझे छोड़ के हमेशा के लिए इस दुनिया से चला गया वैसे तो मैं अपने बेटे को हर रोज याद करता हूं पर पता नहीं आज इस दिन पर मुझे मेरे बेटे की बहुत बहुत ज्यादा याद आ रही है मेरी भगवान से यही प्रार्थना है की है भगवान मेरे बेटे को जल्दी से जल्दी दोबारा मेरे पास वापस भेज दो मेरी जिंदगी मेरे बेटे के बिना अधूरी है !
-
दर्द कितना खुशनसीब है जिसे पा कर
लोग अपनों को याद करते है और दौलत
कितनी बदनसीब है जिसे पा कर लोग
अक्सर अपनों को भूल जाते है !
" सुप्रभात "-