वो दिनों- दिन जितना
मुझसे दूर होते जा रहे हैं
पर ये कमबख्त मोहब्बत है
कि बढ़ती ही जा रही हैं !-
एक वो है जिसने मुझे अपनी जिंदगी
से ब्लॉक कर दिया, और एक हम हैं
जो जिंदगी तो दूर उसे मोबाइल
तक से ब्लॉक ना कर पाए !-
ना जाने उसने अपने दिल को
कैसे समझा रखा है, एक मेरा
दिल है जो आज भी उसके
लिए मुझसे बगावत करता है !-
नाजाने किस मोड़ पे
आ गई है जिंदगी,
एक वो है जो
आती नहीं है,
एक उसकी याद है,
जो कभी जाती नहीं है !-
वाह रे इंसान सारी उमर तू उस बेवफा जिंदगी के
पीछे भागता है, जिसका पता भी है के उसने हमेशा
के लिए नहीं रहना, और उस मौत से दूर भागता है,
जिसका पता है उसने जरूर आना है हमेशा के लिए !-
बिखरने के बहाने तो बहुत मिल जायेगे,
आओ हम जुड़ने के अवसर खोजे !
"नया साल मुबारक हो"-
कुछ तो खास है उनमें
या मेरे प्यार में, मैं
जितना भुलाना चाहता हूं
वो उतना याद आते हैं !-
वो तो मुझे प्यार करके
भूल भी गए, और मैं भुला
तो नहीं सका, पर उनसे और
भी ज्यादा प्यार कर बैठा !-
उनकी कुछ अधूरी और
अनकही बातों ने मुझे
अजीब सी कश्मकश
में डाल दिया है !-