Pawan Thapar   (@Pawanthapar300)
26 Followers · 8 Following

Joined 8 May 2018


Joined 8 May 2018
10 MAY 2021 AT 0:59

वो दिनों- दिन जितना

मुझसे दूर होते जा रहे हैं

पर ये कमबख्त मोहब्बत है

कि बढ़ती ही जा रही हैं !

-


10 MAY 2021 AT 0:34

एक वो है जिसने मुझे अपनी जिंदगी

से ब्लॉक कर दिया, और एक हम हैं

जो जिंदगी तो दूर उसे मोबाइल

तक से ब्लॉक ना कर पाए !

-


10 MAY 2021 AT 0:06

ना जाने उसने अपने दिल को

कैसे समझा रखा है, एक मेरा

दिल है जो आज भी उसके

लिए मुझसे बगावत करता है !

-


9 MAY 2021 AT 23:34

नाजाने किस मोड़ पे

आ गई है जिंदगी,

एक वो है जो

आती नहीं है,

एक उसकी याद है,

जो कभी जाती नहीं है !

-


3 JAN 2020 AT 15:11

वाह रे इंसान सारी उमर तू उस बेवफा जिंदगी के

पीछे भागता है, जिसका पता भी है के उसने हमेशा

के लिए नहीं रहना, और उस मौत से दूर भागता है,

जिसका पता है उसने जरूर आना है हमेशा के लिए !

-


1 JAN 2020 AT 0:11

बिखरने के बहाने तो बहुत मिल जायेगे,

आओ हम जुड़ने के अवसर खोजे !

"नया साल मुबारक हो"

-


17 DEC 2019 AT 1:59

कुछ तो खास है उनमें

या मेरे प्यार में, मैं

जितना भुलाना चाहता हूं

वो उतना याद आते हैं !

-


17 DEC 2019 AT 1:49

एक वो हैं जिनको

हम याद भी नहीं,

एक हम है उनको

कभी भूले ही नहीं !

-


17 DEC 2019 AT 1:41

वो तो मुझे प्यार करके

भूल भी गए, और मैं भुला

तो नहीं सका, पर उनसे और

भी ज्यादा प्यार कर बैठा !

-


17 DEC 2019 AT 1:30

उनकी कुछ अधूरी और

अनकही बातों ने मुझे

अजीब सी कश्मकश

में डाल दिया है !

-


Fetching Pawan Thapar Quotes