Pawan Singh shekhawat  
5 Followers · 5 Following

Joined 18 February 2019


Joined 18 February 2019
9 DEC 2022 AT 18:35

ये जो तुम साफ दिल के हो ना
दिमाग वालो से हार जाओगे

-


14 NOV 2022 AT 8:00

दिल मे अगर कुछ हो ,तो बता भी देना
अपना अगर समझो ,तो हक जता भी देना
बातें बहुत हो चुकी जो नम्बर तुमने दिया था उस पर
अब तुमसे मिलने की इच्छा है, जरा अपने घर का पता भी देना

-


9 NOV 2022 AT 9:39

"तेरा साथ जो है, बस इस बात पर वो मगरुर रह्ता है,
शराब को छूता तक नही, फिर भी नशे मे चूर  रहता है।
तेरे चेहरे की मासूमियत ने  बेचैन कर रखा है
इसिलिए दिल मे रहते हुये भी तुझसे दूर रहता है"

पवन सिंह

-


14 MAR 2019 AT 9:23


ना जाने क्यों दूरियां सी है जबकि हर पल तू मेरे साथ होती है
जुबां खामोश रहती है सिर्फ इशारों में बात होती है
वक़्त ठहर सा गया है दुनिया थम सी गई है
ना जाने कब दिन ढलता है ना जाने कब रात होती है

-


18 FEB 2019 AT 9:12

"तेरी खुशबू से तुझको पहचान लेता हूं
भीड़ में भी तेरी मौजूदगी को जान लेता हूं
गलतियां तुम भी करती हो मै भी करता हूं
फर्क सिर्फ इतना है
की तुम मानती नहीं और मै मान लेता हूं"

-


Seems Pawan Singh shekhawat has not written any more Quotes.

Explore More Writers