ये जो तुम साफ दिल के हो ना
दिमाग वालो से हार जाओगे-
दिल मे अगर कुछ हो ,तो बता भी देना
अपना अगर समझो ,तो हक जता भी देना
बातें बहुत हो चुकी जो नम्बर तुमने दिया था उस पर
अब तुमसे मिलने की इच्छा है, जरा अपने घर का पता भी देना-
"तेरा साथ जो है, बस इस बात पर वो मगरुर रह्ता है,
शराब को छूता तक नही, फिर भी नशे मे चूर रहता है।
तेरे चेहरे की मासूमियत ने बेचैन कर रखा है
इसिलिए दिल मे रहते हुये भी तुझसे दूर रहता है"
पवन सिंह-
ना जाने क्यों दूरियां सी है जबकि हर पल तू मेरे साथ होती है
जुबां खामोश रहती है सिर्फ इशारों में बात होती है
वक़्त ठहर सा गया है दुनिया थम सी गई है
ना जाने कब दिन ढलता है ना जाने कब रात होती है-
"तेरी खुशबू से तुझको पहचान लेता हूं
भीड़ में भी तेरी मौजूदगी को जान लेता हूं
गलतियां तुम भी करती हो मै भी करता हूं
फर्क सिर्फ इतना है
की तुम मानती नहीं और मै मान लेता हूं"
-