PAWAN SINGH   (RAJ❣️)
568 Followers · 433 Following

read more
Joined 7 May 2020


read more
Joined 7 May 2020
7 JUN 2022 AT 23:36

गिरते हैं उठ कर संभलते हैं
ज़ख्मी होते हैं,फिर भी चलते हैं,
रास्ते पर हैं मंजिल अभी बाकी है
देखना कैसे हम खुदको बदलते हैं।

-


11 MAY 2022 AT 22:15

क्या बात है..? बड़े दिनों बाद आए हो!
अब तो ऐसा लगता है....
चेहरे के पीछे कई चेहरे छिपाए हो!— % &

-


11 MAY 2022 AT 21:58

प्यार के ओस की बूंदे किसे अच्छी नहीं लगतीं,
लेकिन इनका सफ़र बस सूर्योदय तक ही है।— % &

-


9 MAY 2022 AT 23:04

सबकुछ कितना अच्छा होता,
थोड़ी बातें होतीं थोड़ा प्यार होता।

एक दूसरे पर हक जताना होता,
नजरों से नज़रें चुराना होता।

बातें बनतीं-बिगड़तीं ,
खुद रूठ कर भी रूठे को मनाना होता।

ये सबकुछ कितना अच्छा होता
गर प्यार यहां पे सच्चा होता।— % &

-


1 JAN 2022 AT 7:35

HAPPY NEW YEAR DEAR YQ FAMILY ❤️
Stay happy healthy and safe.

-


2 NOV 2021 AT 6:58

नूर देख दिल दिया है बांट मत देना,
मोहब्बत होने के बाद तुम काट मत देना।😜
बेशक खाएंगे हम एक प्लेट में, ऐसा न हो
कि बिल देते समय साथ मत देना।🤣
देखो मैं प्रैक्टिकल बंदा हूं,मेरे iphone के बदले
कोई छोटी सी सौगात मत देना 😜।
मैं दिल का बहोत अमीर बंदा हूं
पैसे देख तुम अपना हाथ मत देना ।
बेशक तुम चली जाना पर मेरी सारी चीजें दे कर 😂
मैं रोता रहूं ऐसी कोई याद मत देना 😅।

-


30 OCT 2021 AT 23:05

लौह भी पिघल कर शमशीर बनता है,
वक्त के चोट से तक़दीर बनता है।

नक्श भी तुम्हारा, कदम भी तुम्हारे,
तजु़र्बों से मुश्किलें चीरने वाला ज़मीर बनता है।

ज़िंदगी में संयम से आगे बढ़ना,
क्योंकि ज़ुबान कमान और लफ्ज़ तीर बनता है।

सफ़लता मिलेगी, वक्त के रंग बदल जाएं बस,
दृढ़ निश्चय और लगन से ही मन का धीर बनता है।

सपनों के पिटारे को संजोए, दिल में जु़नू लिए
तन्हा मुसाफ़िर कल को लोगों का अमीर बनता है।

तुम भी हो उस काबिल जो वक़्त को संभाल ले,
और जो वक़्त की कमान संभाल ले वही वीर बनता है।

-


22 OCT 2021 AT 21:54

कैसा ये अकेला सफ़र है!🤔
अनेक राह और ना कोई रहबर है।
कुछ तो बात है इन हवाओं में,
जो बहता इस क़दर है,
कि उड़ चलता हूं मंज़िल की ओर
जहां बसता ज़िगर है।
ग़लतफ़हमियां ना पालो तुम
ख़ाक में मिल गए वो,ना कोई ख़बर है।

-


22 OCT 2021 AT 21:34

मेरा भी निकल आया अब पर है
उड़ चला मंज़िल जिधर है।

-


20 OCT 2021 AT 18:59

क्या आप दिल में भी आओगे,
नकचढ़ा सा हूं मैं और थोड़ा बदमाश भी
क्या आप मुझे झेल पाओगे?
जब मैं किसी बात से नाराज हो जाऊं
तब क्या आप मुझे मनाओगे?
मेरी तन्हाई में सबकुछ छोड़
क्या आप मुझे प्यार से गले लगाओगे?
मैं बेइंतहा मोहब्बत करूंगा आपसे
क्या आप हर जन्म मेरा साथ निभाओगे?

-


Fetching PAWAN SINGH Quotes