कोई भी व्यक्ति( स्त्री या पुरूष)
वो तब तक ही खूबसूरत जब तक वो तुम्हारी कल्पना में है 🙂
हक़ीक़त बया करती है जिस्म तेरा चाहा करते थे
तब तक जब तक खुद को जिस्म जाना करते थे
अब रूह है हम तो रूह ही तुम्हारी चाहेगे
तभी दो जिस्म एक जान कहने का हक पाएंगे-
You have to be nothing to realize truth
वो दूर भी इतना है कि उस जैसा दूर भी कोई नही
वो पास भी इतना है कि उस जैसा पास भी कोई नही-
God is the greatest lie invented by man
Why ?
Becoz man feel so helpless so afraid of death
So burden with life problems
~osho-
उम्र ए दराज़ माँग कर लाये थे
जिंदगी के चार दिन
दो आरज़ू में निकल गए
दो इंतज़ार में
~जफ़र-
चार दिन ज़िन्दगी के
दो दिन सपने देखने में निकल जाते है
दो दिन उन सपनों को पूरा करने में
और फिर मौत तुम्हें जगाने आ जाती है
-
तुम जन्मदिन मनाते हो जीवन की खुशी के लिए
पर प्रत्येक जन्मदिन तुम्हारी मृत्यु पास में ला रहा है-
स्त्री को किसी भगवान को आसमान में देखने की जरूरत ही नही पड़ी उसका भगवान उसके पति बेटे परिवार में ही है
इसलिए कभी कोई स्त्री पर्वत पहाड़ पर ध्यान करने नही गयी
वो बात अलग है कि परिवार पति और बेटों ने उस स्त्री को परमात्मा का प्रेम नही दिया वरना स्त्री का परमात्मा उसके परिवार में ही है-
There is no intelligence behind to earn more and more money
It is a jealousy and reaction towards those few people who have money many people don't have money
Those who dont have money are boiling within they also want to have money
-
बदला लेना एक बीमारी है
जो हमारे अंदर बैठे इंसान को ही खत्म कर देती है-
यहॉं अगर कुछ झूठा है जो कभी निभाया नही जाता तो वो है कसमें वादे संकल्प
ये सिर्फ कहे जाते है निभाये कभी नही
क्योंकि इनको निभाने वाले से ज्यादा शक्तिशाली हमारे अंदर तोड़ने वाला बैठा हुआ है कसम मन का एक हिस्सा खाता है लेकिन 9 हिस्से मन के कसमो को तोड़ने के लिए है
-