Pawan Paul   (Bhanu)
14 Followers · 5 Following

Joined 8 September 2022


Joined 8 September 2022
7 HOURS AGO

जमाना बुरा है यह तो मां ने
बचपन में ही बता दिया था।
पर कैसे उनसे बचा जाए ये,
जमाने की ठोकरों ने सिखा दिया।
(पवन कुमार पाल)

-


11 HOURS AGO

यह सच है कि मैं बहुत बोलता था ।
अब चुप रहना आदत बना ली है मैंने,
क्योंकि मैं जिसे समझाना चाहता हूं,
वो मुझे ही गलत समझता है।
(पवन कुमार पाल)

-


12 HOURS AGO

दोस्तों की तादाद घटने लगी है।
जबसे जरूरत हमारी बढ़ने लगी है।
जो थे बहुत खास वह आम हो गए,
जरूरत पड़ने पर सब नाकाम हो गये।
(पवन कुमार पाल)

-


23 HOURS AGO

उससे मुझे कोई गिला शिकवा नहीं,
क्योंकि वह मेरा कोई अपना नहीं ,
बस मुस्कुरा के थोड़ा उससे बोल देता हूं।
पर जहां मैं अपनों को ढूंढता हूं,
और वो मुझे वहां खड़ा मिलता है।
(पवन कुमार पाल)

-


30 APR AT 14:43

यह सच है की नाम,
माता-पिता देते हैं।
पर इसी नाम को कमाना ,
बच्चे को खुद पड़ता है।
(पवन कुमार पाल)

-


29 APR AT 10:55

मैं कोई "दिया"(चिराग )नहीं हूं,
जो एक छोटी सी हवा बुझा जाएगी।
हूं तो एक छोटा सा जुगनू पर ,
आंधी भी ना मुझको बुझा पाएगी।
(पवन कुमार पाल)

-


29 APR AT 10:18

पहले की तरह अब मैं मुस्कुराता नहीं हूं।
हर वक्त बेवजह खिलखिलाता नहीं हूं।
देखना यह दरवाजे पर दस्तक किसने दी है ।
हो मोहब्बत तो कह देना ,
अब मेरा उससे कोई वास्ता नहीं है।
(पवन कुमार पाल)

-


28 APR AT 21:18

जिन निगाहों के मिलने पर
सुकून मिला करता था।
वही निगाहें अब अनदेखा कर,
दिल को चोट दिया करती है।
(पवन कुमार पाल)

-


28 APR AT 2:39

इस भरे शहर में मैं तमाशाई ना बन जाऊं
इसलिए मुस्कुराता बहुत हूं।
यूं तो बाहर रिश्तो की बहुत भीड़ है लेकिन
अंदर से मैं अकेला बहुत हूं।
(पवन कुमार पाल)

-


27 APR AT 22:58

गुजरती है जिंदगी पर
यूं ही नहीं गुजारनी चाहिए।
जिंदगी जीने का अंदाज
अलग होना चाहिए।
उसके हर पल को एक सदी
की तरह जीना चाहिए।
(पवन कुमार पाल)

-


Fetching Pawan Paul Quotes