Pawan Kumar Manik  
24 Followers · 14 Following

Shayar, writer
Joined 21 December 2020


Shayar, writer
Joined 21 December 2020
11 MAR 2022 AT 23:04

हर किसी का अपना एक ज़माना होता है
कुछ पल ठहकर फिर वो रवाना होता है
यूँ तो ज़िन्दगी में कई खूबसूत रिश्ते होते हैं
पर सबसे बेहतर यारों का "याराना" होता है
@PawanKumar

-


3 MAR 2022 AT 18:14

जो चाहा वो ना मिल पाया
मुरझाया फूल ना खिल पाया
सोचा कल सब अच्छा होगा
पर अब तक ना वो कल आया
@PawanKumar

-


23 FEB 2022 AT 19:39

कानों को छूकर आवाज़ उसकी सीधे दिल में उतर गई
क्या बताऊँ उसकी बातें किस तरह दिल पे असर कर गई
महकी महकी सी बातें थोड़ा घुलने क्या लगी फ़िज़ाओं में
कि ये इश्क़ की चिंगारी ज़रा सी हवा पाते ही सुलग गई
@PawanKumar

-


20 FEB 2022 AT 21:51

कहीं बिका है मकान किसी का
तो कहीं बिका है ईमान किसी का

दोस्त खुद्दारी का नशा है मुझको
नहीं चाहिये अहसान किसी का

कोई दिल के घर में बस चुका है
तो अभी कोई है मेहमान किसी का

दिल के घाव अभी तक भरे नहीं हैं
रह गया है बाकी निशान किसी का
@PawanKumar

-


17 FEB 2022 AT 21:31

अपने हर हुक्म की तामील चाहता है
कोई और नहीं मेरा ये दिल चाहता है

हालातों से अनजान ये नादान सा दिल
करना हर चीज़ को हासिल चाहता है

मुसीबतों का जो पहाड़ सा टूट पड़ा है
हर एक मुसीबत का ये हल चाहता है

आज चाहे मुश्किलों से घिरा हो लेकिन
आने वाला एक अच्छा कल चाहता है
@PawanKumar

-


15 FEB 2022 AT 22:51

दर्द लिखता हूँ अल्फ़ाज़ों में पिरोकर
है बस यही एक कारोबार मेरा
ख़यालों के शहर में रोज होता है अब
आना - जाना हजारों बार मेरा
@PawanKumar

-


11 FEB 2022 AT 23:26

ऐ हवा ठहरो ज़रा क्यूँ खामखाँ शोर कर रही हो
दिल में क्या कम शोर मचा है जो तुम और कर रही हो
@PawanKumar

-


19 JAN 2022 AT 2:07

अज़ीब सा एक अहसास रहता है
वो दूर होकर भी मेरे पास रहता है
@PawanKumar

-


19 JAN 2022 AT 1:22

पूरी दुनिया को बदल सकूँ मैं मेरी इतनी तो औकात नहीं
बस खुद को बदलने से रोक लूँ इससे बेहतर कोई बात नहीं
@PawanKumar

-


19 JAN 2022 AT 1:20

भिड़ रहा हूँ मैं आँधियों और तूफानों से
लड़ रहा हूँ मैं अक्सर अब दो जहानों से

चल पड़ा हूँ मैं तो अब ठहरना ही नहीं है
फिर वास्ता ही क्यों रखना है पैमानों से

होश में रहकर तड़पना भी सुकून देता है
यूँ ही बेवजह नहीं तोड़ी यारी मैखानों से

किताबों में क्या ढूंढ़ते हो किस्से प्यार के
आकर सीखो हम जैसे पागल दीवानों से
@PawanKumar

-


Fetching Pawan Kumar Manik Quotes