आदिशक्ति
से
आधी शक्ति
तक का सफर
तय करने की
मातृशक्ति को
बधाई
Home शान्ति
वास्तु सलाहकार-
Pawan Gurjar
(Pawan Gurjar)
89 Followers · 31 Following
रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं
Joined 16 May 2017
8 MAR AT 9:03
22 DEC 2024 AT 7:17
बाद मेरे ये कहती रहोगी जमाने से
वो मुझे चाहता रहा एक जमाने से
प्रेम...-
6 SEP 2024 AT 9:18
उसको तो पता भी नही होगा
कि हम अब भी उससे मोहब्बत करते हैं
खुदा भूल गया है शायद हमे
पर हम अब भी उसकी इबादत करते है
प्रेम..-
28 AUG 2024 AT 8:13
तुम गलत थी तुम्हे लगता था
मै भूल जाऊंगा तुम्हे
तुम गलत हो तुम्हे लगता है
मै भूल गया हूं तुम्हे
प्रेम..-
18 JUL 2024 AT 22:04
उनसे इश्क हो जाएगा
सोचा नहीं था
वो इतना पसंद आएगा
सोचा नहीं था
मैं खूब पहचानता था
उसे मगर प्रेम
वो इतना बदल जाएगा
सोचा नहीं था
प्रेम...-
10 JUN 2024 AT 18:24
हमारी रहीसी का आलम तो देख जरा
हम दुनिया लूटा आए हैं उसके नाम पर
प्रेम..-
16 MAY 2024 AT 7:18
कद में तो वो शख्स मुझसे बड़ा निकला
सोना समझा था पर पानी चढ़ा निकला
प्रेम..-
12 MAY 2024 AT 8:03
माँ
तू जिसके पास है
वो समझ नही पाया
और जिसके पास नही है
वो बता नही पाया
😔
प्रेम..-