प्यार क्या अब तो नफ़रत भी हम निभाते नही,
Failed का धब्बा लेके
दोस्त क्या अब तो मां बाप से भी आंखे नही मिलाते हम-
Pavan Kutwal Patil
(Pavankutwalpatil)
39 Followers · 44 Following
लिख लेते हैं दो चार लाइन जब कोई सुनने वाला होता नहीं
पर क्या करें पढ़ने वाला भी कोई चाहिए ... read more
पर क्या करें पढ़ने वाला भी कोई चाहिए ... read more
Joined 24 June 2018
24 SEP 2021 AT 13:29
20 JUL 2021 AT 1:43
मेरे पिछे क्यूं आ रहे हो.
ऊपर वाले के करीबी हो क्या?
पीछे छोड़ के दुनिया भाग जाना चाहता हु.
मौत के सौदागर तुम ही हो क्या?-
2 MAY 2021 AT 19:36
हात तो थाम लेंगे अपने गम हमसे बैठोगे क्या
वक्त बहुत लगता है किसी को अपनाने में
इंतजार कर पाओगे क्या
यूं तो कुछ खास नहीं है हम भी
क्या दोस्त बना पाओगे क्या....?-
24 APR 2021 AT 23:13
गुजरता हुआ वक्त वक्त की अहमियत बताता है
हर एक उलझन को सही वक्त आने पर सुलझाता है
वो कहते हैं ना
ना वक्त को गुजरने में भी वक्त लगता है
गुजरे हुए वक्त को याद ना ही करो तो अच्छा है
हंसते हुए रोते हुए वक्त के साथ चलो तो ही अच्छा है
क्योंकि
वक्त जब धक्के देता है आंसू आने में वक्त नहीं लगता
और उस वक्त साथ देने वाला भी कोई नहीं होता
-
27 AUG 2019 AT 23:55
लगता है हम अब किसी काम के नही रहे
नही तो उनका
Call जरूर आता-
2 MAY 2019 AT 11:04
न कोई शिक़वा है
न कोई शिकायत है
ये खुदा
हमारी जिंदगी बस तुम्हारे भरोसे है
-