"बूँदें गिरती हैं तो लगता है तेरा नाम ले रही हैं,
हर टपकती बूँद मुझे तेरी याद दे रही है।
ये बारिश भी अब सिर्फ मौसम नहीं रही,
तेरे इंतज़ार की एक आदत सी बन गई है..."-
Mobile_developer
partime_shayar
"बूँदें गिरती हैं तो लगता है तेरा नाम ले रही हैं,
हर टपकती बूँद मुझे तेरी याद दे रही है।
ये बारिश भी अब सिर्फ मौसम नहीं रही,
तेरे इंतज़ार की एक आदत सी बन गई है..."-
काश तुम अपने घरवालों से अपनी शादी की बात कर लिए होते,
तो हमारी मम्मी भी तुम्हारे लिए शादी की रिंग खरीद रहे होते.....!-
घरवाले मुझसे उम्मीद लगाए बैठे है,
और मैं तुमसे उम्मीद लगाए बैठा हूं..!!-
अपना क्या सुनाए जनाब आपको,
इतना समझ लीजिए की जिंदगी के
इम्तिहानों के दौर से गुज़र रहे हैं
उम्र के भेद, इस दुनिया की नीति,
लिबास की होड़, लिहाज़ की समझ
हमसफर के, आंगन सदस्य के रिश्ते,
कुटुम्ब की जिम्मेदारीया निभा रहे है...!!-
ये आवारा मन अब बहुत कुछ चाहता है,
शायद !! थोड़ा आराम - थोड़ा अकेलापन-