जमाना देख आओ
बुरा मैं हूं या वो-
Pavan Bîllòrè
(Parichay)
245 Followers · 14 Following
Mobile_developer
partime_shayar
partime_shayar
Joined 5 April 2018
7 DEC 2022 AT 16:01
काश तुम अपने घरवालों से अपनी शादी की बात कर लिए होते,
तो हमारी मम्मी भी तुम्हारे लिए शादी की रिंग खरीद रहे होते.....!-
4 DEC 2022 AT 16:16
घरवाले मुझसे उम्मीद लगाए बैठे है,
और मैं तुमसे उम्मीद लगाए बैठा हूं..!!-
3 DEC 2022 AT 23:47
अपना क्या सुनाए जनाब आपको,
इतना समझ लीजिए की जिंदगी के
इम्तिहानों के दौर से गुज़र रहे हैं
उम्र के भेद, इस दुनिया की नीति,
लिबास की होड़, लिहाज़ की समझ
हमसफर के, आंगन सदस्य के रिश्ते,
कुटुम्ब की जिम्मेदारीया निभा रहे है...!!-
28 AUG 2022 AT 21:54
ये आवारा मन अब बहुत कुछ चाहता है,
शायद !! थोड़ा आराम - थोड़ा अकेलापन-