Patodia Mukesh  
94 Followers · 132 Following

*लगता है लोगों को सच और सच्ची बातों से परहेज़ हैं।।*
Joined 15 May 2018


*लगता है लोगों को सच और सच्ची बातों से परहेज़ हैं।।*
Joined 15 May 2018
30 JAN 2023 AT 3:44

अज़ब सा दौर यूँ ही जग जाता हूँ मैं रात भर
ना कोई दर्दे दवा है ना कोई हमें पूछने वाला।।

-


22 JAN 2023 AT 23:04

यूँ ही जीवन भर तेरे ख्यालों में खोया रहा हूँ ओर रहूँगा मैं,,
तुम मिल के भी ना मिले इस ख़्याल में जिया करूँगा मैं।।

-


27 OCT 2022 AT 12:02

एक वक़्त हुवा करता था तब जब आप किसी के लिए ख़ास हुआ करते थे,
आज भी वक़्त वहीं है पर पर आप ख़ास तब होते हो जब वो फुर्सत में होते हैं।।

-


4 MAY 2021 AT 21:57

रोज़ निकलता हूँ मैं तो मौत की इंतज़ार में,
पर कमबख्त मुक़द्दस रोज़ धोखा दे जाता हैं।।
*✍️पाटोदिया मुकेश✍️*

-


6 APR 2021 AT 22:09

मुझें ना तेरी ज़रूरत है ऐ-ख़ुदा ना किसी ओर की,
मैंने तेरी ख़ुदाई भी देखी है ओर हर एक की सच्चाई भी।।
*✍️पाटोदिया मुकेश✍️*

-


7 FEB 2021 AT 20:12

अपनों ने ही इस कदर लुटा है
की चाँदनी भी जलाने लगी हैं।।
*✍️पाटोदिया मुकेश✍️*

-


4 DEC 2020 AT 21:29

ज़िन्दगी में ना ही कोई आरंभ है और ना ही तो कोई अंत,
फ़क़त कुछ है भी तो वो सिर्फ़ ओर सिर्फ़ केवल मात्र शून्य।।
*✒️🅾️⭕पाटोदिया मुकेश⭕🅾️✒️*

-


23 NOV 2020 AT 22:29

तू-तू , मैं-मैं कर हम एक-दूसरे के ऐब पर चर्चा करतें है,
तू-तू , मैं-मैं के समय क्यों नहीं अपने गिरेबाँ में झाँकते हैं।।
✒️ PATODIA MUKESH✒️

-


6 NOV 2020 AT 21:44

ज़िन्दगी गुज़रती नही दौड़ती है
वक़्त से भी तेज रफ़्तार होती है
छूट जाते पीछे मुस्कराते रिश्ते है
उम्र पहर से भी तेज़ गुज़रती है
जैसे पानी मुठ्ठी में कैद नही होता
रेत भांति उम्र ख़ुद से गुज़र जाती है
सोचते-2 पल-2 जिंदगी गुज़र जाती है
ठहरतीं नहीं जिंदगी फ़िसल जाती हैं।।
✍️पाटोदिया मुकेश✍️

-


19 OCT 2020 AT 22:51

अपनों के लिए जीवन में हम टूट कर इस क़दर बिखरे,
ज़र्रा ज़र्रा यूँ गुम हो गया फ़िज़ा में मानों अंश उसी का,
कण-कण विलीन हुवा ना जानें मेरा कहाँ हवा सँग बहता,
आज अब गर करता हूँ समेटने की कोशिशें तो ज़र्रा तक नहीं मिलता।।

-


Fetching Patodia Mukesh Quotes