Thank you so much guys
mujhe itna pyar aur support karne ke liye 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏-
काश ! वह शख्स पढ़ पाता मेरे मन के तार ,
जिसे ये मासूम दिल, मांगता है फरियाद में।
काश! वह शख्स देख पाता इन आंखों का दर्द ,
जो पल-पल अक्स से भीगती है तेरे इंतजार में।
काश! वह शख्स सुन पाता इश्क़ की आवाज ,
जिसका रंग छाया है, कशिश बन जिंदगी में ।
काश! वह शख्स महसूस कर पाता धड़कन को,
जिसके लिए धड़कन दरबदर शोर मचाती प्यार में।
काश! वह शख्स समझ पाता हालत इस दिल कि,
जो तड़पती रहती है हर वक्त उसकी याद में ।
काश ! वह शख्स मिल पाता हर ख्वाहिशों में ,
जिसे मैं तन -मन -धन से मानती हूं हर आश में।
काश ! वह शख्स सुन पाता पार्वती की आवाज़,
जो हर वक्त ईश्वर से मांगती है उसे हर अरदास में।-
वो क्या जाने ?
पलकों की छांव में ,
दुःख का दरिया
समाया हुआ है
काजल लगाकर
निकलना तो बस ,
एक बहाना है ।-
मन का पता , प्रेम के समीर से लहराया है ,
मेरे सपनों में आज ,मेरा शहजादा आया है ।
मंद - मंद हवा चली, शीतल रागनी छाई है ,
खुशबू महकी हवाओं में, मन ही मन मुस्काया है।
चारों तरफ बिखरी चांदनी, सितारे चमचमाते हैं ,
दिल में ख्वाबों को कशमकश ,प्रेम में चमकाया है।
खुली मन की खिड़की ,खामोश दीवारें बोली हैं ,
मग्न हुए लम्हें ,शांत मदन मन गुनगुनाया है ।
ओझल हुए नजारें ,चेहरा उसका दरबदर आया है ,
धुन मधुर ,चारों ओर आकाश में आवरण छाया है ।
प्रकाशित रात ,अधूरे चांद ने दिलकश दिखाया है ,
दरिया-ऐ-इश्क़ झलका , जिंदगी महकाने आया है।
सपनें सारे दिलकश लागें, कोई जिंदगी में आया है,
मेरे सपनों में आज मेरा शहजादा आया है ।-
मेरे इश्क का रास्ता
मेरे इश्क़ का छोटा- सा रास्ता ,
तेरे पावन घर तक जाता है ।
बढ़ाया कदम तेरी तरफ पर ,
ढेहरी लांगने से हिचकीचाता है ।
लफ्ज कह रहे प्रेम की वाणी ,
नजरों की गुस्ताखियां से डरता है।
मन बाबरा तेरे मिलन को पर ,
प्यार की डोरी से रूबरू घबराता है।
दिल उड़ा प्रेम के समीर से पर ,
तेरे ख्वाबों में आने से घबराता है ।-
दिल को पतंग बनाकर उड़ाया है आकाश में ,
तेरे जैसे कोई नज़र ना आया सारे संसार में।-
ताकत
दिमाग से लगाओगे
तो,
सिर्फ कामयाब होगे ,
अगर ताकत
मन से लगाओगे
तो,
खुद का मुकद्दर बना लोगे ।-
जिंदगी का एक पड़ाव ,
दिल ही दिल में खेल बैठे हैं।
हम उनसे नजरों से नजरों ,
दिल से इकरार कर बैठे हैं ।
हरदम हर पल जिक्र तुम्हारा,
सांसे हमदम से जोड़ बैठे हैं।
हरदम चाहे साथ तुम्हारा ,
बेपनाह मोहब्बत कर बैठे हैं।
धड़कन धड़के तुम्हारे नाम से,
दिल का तार जोड़ बैठे हैं ।
लफ्जों से बयां ना हो इश्क़
कुछ ऐसे वह वार कर बैठे हैं-
कोहिनूर हीरे जैसे ,चेहरा उसका चमकदार है,
नयन उसके नशीले, हजार उसके पहरेदार हैं।-
तेरे इश्क की फुहार दिल-ए-जिगर में समाई है,
मासूम- सी मुस्कान आज तेरी याद में आई है।-