मैं....मैं है
तू.....तू है,
मैं ही मैं का प्रमाण है
तू बस निस्वार्थ है,
मैं ही गुमान है
मैं के दसों शीश
मैं की दसों भुजाएं हैं,
तू पुरूषोतम है
तू सत्य है
तू अहिंसा का मार्ग है
मैं....मैं है
तू.....तू है।
मैं सर्वोत्म है
तू एकत्र है,
मैं शून्य है
तू अनन्त है,
क्रोध मैं है
प्रेम तू है,
अग्नि मैं है
शीतल तू है,
मैं में मय है
तू अमृत है,
हर तू वजह की मैं है
इस ईर्षा बहाव से जहान में
तू-तू मैं-मैं है ।
-
हर दिन मर जाता है अपने आप में
जब वो बीत कर आज से कल हो जाता है,
जिन्दा आज में आज भी नहीं रहता
हर पल मर जाता है जब वो बीत जाता है,
मानते हैं इंसान की एक उम्र होती है
उसका बचपन होता है उसकी जवानी होती है,
जब यादों में उनको जिन्दा रखा जाता है
समझो वो जवानी वो बचपन मर जाता है,
हर दिन मर जाता है अपने आप में
जब वो बीत कर आज से कल हो जाता है।
इच्छाओं से आदमी जिन्दा होता है
इच्छाओं के बगैर खोखला हो जाता है ,
खा जाता है जिम्मेदारी नुमा दीमक इच्छाओं को
वरना इच्छाओं का लालन पालन बचपन से हो जाता है ,
हर शोक मर जाता है अपने आप में
जब जिम्मेदारियों का आगमन होता है,
हर दिन मर जाता है अपने आप में
जब वो बीत कर आज से कल हो जाता है।-
पाप पे पाप चढ़ रहे हैं
चलो कुंभ चल रहे हैं,
धो के नए कर लेंगे
तन वही रहेगा मन स्वच्छ कर लेंगे ,
जन्म क्या पता क्या मिलेगा अगला
अगले का अगले में होता रहेगा भला ,
बिना धर्म के बिना कर्म के पुण्य मुफ्त में मिल रहे हैं
चलो कुंभ चल रहे हैं ।
मात पिता की सेवा छोड़ो
शाही स्नान का अवसर चुनलो,
रेल मिलेगी तुम्हें भी दिल्ली
प्रयागराज की रहा को चुन लो,
भीड़ भड़का धक्का मुक्की
त्रिवेणी में लगा दो डुबकी,
रौंदो जो भी रौंदा जाए
पुण्य के साथ पाप भी आए,
देखा देखी होड कर रहे हैं
चलो कुंभ चल रहे हैं,
चलो कुंभ चल रहे हैं।
-
अर्थी पर कांधा देने आ गए
जीते जी ना हाल पुछके जा सके,
बेरी हुए जैसे बैर कितने बड़े
समशान में जाके बैर सारे दूर हुए,
पराए थे अपने....अपने गैर रहे
मैं की बोली वाले मिट्टी के पांव छुए,
रोएं हैं की अपना है
आएं हैं की अपना है ,
समाज चक्र है खींच के लाया
आंसू की धारा होती है माया ,
चिता जली फूल चुगे
फूल बहाए गंगा नहाए,
हुई तेहरवी पंडित जीमे
रिश्ते छूटे फिर हुए पराए ।-
लगी वो जाकर होंठ से
पूछी वो आख़िर हाथ ने
भुज गया रंग चेहरे का
लहू मिला जब शराब में,
होंठों में दबा जलाई वो,
आंखों में नशा भर लाई जो
फेफड़े सुलगे आंच से उसकी
दम भर सिगरेट उड़ाई जो,
मौसम-मौसम वो क्या था मौसम
मातम मातम वो था बस मातम,
उंगलियों से झड़ती राख चिता की
खुद को अग्नी खुद ने लगा दी,
रोया ना फिर झुमा पूरा
जवानी नशे के धड़ में उतार दी
जवानी नशे के धड़ में उतार दी ।-
रहे तेरे बगैर के तेरे इंतजार में रहे
रहे थे अकेले ही अकेले ही रह गए,
हुई थी बात की मिलते रहेंगे
बात थी बात को सोचते ही रह गए,
शराब थी या कसम थी तुम्हारी
कसम टूट गई शराब में मरते ही रह गए,
शीशे को तोड़े के टूटे चांद पे रोएं
चांद से तन्हा और शीशे की तरह टूटे ही रह गए,
लंबे रास्ते और रातें काली होती ही गईं
आंखो के गढ्ढे भी रुसवाई की निशानी हो गए,
"प्रवेश" तमाशा लगती थी दुनिया ये कभी,
अब खुद तमाशा ही तमाशा बनकर रह गए
रहे तेरे बगैर के तेरे इंतजार में रहे
रहे थे अकेले ही अकेले ही रह गए ।-
ये साल का दिन आखरी है
मगर देखा जाए तो
हर दिन आखरी होता है अपने आप में,
साल का नहीं तो अपने महीने का होता है
अपने सफ्ताह का होता है
अपने दिन का भी आखरी... आखरी दिन होता है।
जो जोश, उल्लास, उत्साह और उमंग की प्राप्ती
हम साल के आखरी दिन में रखते हैं
उतना ही नए साल के पहले दिन में रखते हैं,
मगर वो साल नया बस एक दिन का ही रहता है
फिर हम उसे पुराना ही कर देते हैं,
हम उसी रोज़मर्रा की उलझनों में झुलस जाते हैं
और देखते देखते हर दिन पुराना होता जाता है,
हर सफ्ताह पुराना होता जाता है,
फिर हर माह पुराना होता जाता है
और आख़िर में साल भी पुराना हो ही जाता है,
और हम उस से भी पुराने हो जाते हैं
बस एक दिन नए होते हैं
जिसे सब नया साल लिखते हैं।-
वो अपनी रफ्तार में थे
हम अपनी गती पकड़े हुए थे,
वो किसी को कुछ नहीं समझते थे
हम सबको साथ लिए हुए थे,
वो अपनी अपनी कहते थे
हम सबकी बातें सुनते थे,
वो विचारों के थे तंग तुर्स
हम खुल्ले विचारों वाले थे,
वो सबसे खफा-खफा रहते थे
हम सबके दिल में जगह रखते थे।
-
कहना नहीं खामोश ही रहना
आंखों से हर बात समझना
करीब रहकर निशब्द होना
सुकून देता है ऐसे पलों में जीना
गहराई में डूबकर आत्माओं का मिलना
परमात्मा से भेंट अंतरात्मा को जानना
जीवन के सुख का भोग है इस रहा को जाना
जीवन का अर्थ है इस पहलू को जीना
कहना नहीं खामोश ही रहना।-
दिल तसल्ली करे भी तो करे कैसे
वो दिखें और हम देखें बगैर रहें भी तो रहें कैसे,
खयाल उनका है हमारा होता तो देखा जाता
किसी से पूछे बगैर रहें भी तो रहें कैसे
दिल तसल्ली करे भी तो करे कैसे ।-