इंसानियत पहला धर्म है इंसान का,
उसके बाद ही पन्ना खुलता है गीता या क़ुरान का।।-
दोस्ती पक्की है तो लड़ाई भी जरूरी है,
क्योंकि कहते हैं कि वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो,
और वो दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल न हो।।-
मैं वो खुली किताब हूँ,
जिसके हर पन्ने पर एक
नई दास्तान हैं।
तुम जितना पढ़ोगे,
मैं उतना ही सिमटती जाऊँगी,
अपनी ही कहानी में लिपटती जाऊँगी।
और एक बार फिर
तुम पन्ने पलटोगे, मुझे पूरा पढ़ने के लिए,
मगर याद रहे!
मेरा अंत ही मेरी शुरुआत है।.....-
कैसे कर देगा वक़्त
सब कुछ बिखरा हुआ ठीक ?....
आखिर वक़्त को भी तो वक़्त चाहिए,
वक़्त को बदलने का !!.....-
काग़ज़ का ख़ालीपन और
इन्सान का ख़ाली मन
बहुत कुछ बयाँ कर देता है....
― Pal...😊❤️-
किस किरदार की कहानी कब तक है क्या पता,
कब किस पल कौन चला जाये क्या पता,
आज ही सच है जी लो,
कल कब ज़िन्दगी मौत से हार जाए क्या पता।।-
बात जरा कड़वी है, पर जिस देश में
हिन्दी सुनने के लिए, 2 दबाना पड़ता है
उस देश को, हिन्दी दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं🙏
-
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।🙏🙏❤️💐💐-