Parul Pandey   (Parul (शून्य) 🌊🌼)
53 Followers · 27 Following

read more
Joined 20 September 2021


read more
Joined 20 September 2021
3 JUL AT 13:09

कठिन है चाह कर भी ना चाहना....

-


20 JUN AT 22:20

पता है मुझे
Efforts matters not promises,
पर उसका क्या जिसने efforts भी नहीं किए!!!

-


20 JUN AT 18:06

एक शोर है मुझमें
जो खामोश बहुत है.....

-


20 JUN AT 17:46

....
मुझे नहीं पता तुम खुश हो..
बस जानना चाहती हूं तुम खुश हो?

-


13 JUN AT 16:45

एक घटना घटती है और
समझ आता है कितनी निराधार है
हमारी भविष्य की योजनाएं......
🙏🙏

-


11 JUN AT 23:03

शिकायतें किसी और से नहीं अब
खुद से है,
मैं वहां पहुंच नहीं पा रही
जहां मुझे होना चाहिए था...
वक्त रेत सा है,
सपनों को ठहराव की चाह
जिंदगी दौड़ रही है,
मुझे रुक के जीने की चाह है...

-


11 JUN AT 22:57

मुझे कहीं पहुंचना है,
कहां!
ठीक ठीक तो नहीं पता..
पर अभी जहां हूं वहां नहीं....

-


8 MAR AT 14:51

वह कहता था, वह सुनती थी,
जारी था एक खेल...
कहने-सुनने का ..
खेल में थी दो पर्चियाँ,
एक में लिखा था ‘कहो’, एक में लिखा था ‘सुनो’।
अब यह नियति थी
या महज़ संयोग?
उसके हाथ लगती रही वही पर्ची
जिस पर लिखा था ‘सुनो’....
वह सुनती रही....
उसने सुने आदेश।
उसने सुने उपदेश।
बन्दिशें उसके लिए थीं।
उसके लिए थीं वर्जनाएँ।
वह जानती थी,
‘कहना-सुनना’
नहीं हैं केवल क्रियाएं।
राजा ने कहा,
‘ज़हर पियो’ ,वह मीरा हो गई।
ऋषि ने कहा, ‘पत्थर बनो’
वह अहल्या हो गई।
प्रभु ने कहा, ‘निकल जाओ’
वह सीता हो गई।
चिता से निकली चीख,
किन्हीं कानों ने नहीं सुनी।
वह सती हो गई।
घुटती रही उसकी फरियाद,
अटके रहे शब्द,
सिले रहे होंठ,
रुन्धा रहा गला।
उसके हाथ
कभी नहीं लगी वह पर्ची,
जिस पर लिखा था, ‘कहो’.....

-


8 MAR AT 14:38

She is Fire.
She is Ice.
She is Blood.
She is Life.
She is a Mother.
She is a Daughter.
She is warm Lap.
She is a Fierce Punch.
She is Calmness.
She is Strom.
She is not what u talk shit about her,
She is what you can never Think.
She has Wings.
She has Flight.
She has Dreams.
She has the Sky....
"Every Woman is a Miracle.
Every Girl is Magic."
💐💐

-


11 FEB AT 23:29

एक सुकून को पाने के ज़िद में,
कितनी बेचैनियां पाल ली हमने....

-


Fetching Parul Pandey Quotes