कठिन है चाह कर भी ना चाहना....
-
Focus only beautiful things 😍😍
मेरा तो गिरधर गोपाल दूसर... read more
पता है मुझे
Efforts matters not promises,
पर उसका क्या जिसने efforts भी नहीं किए!!!
-
एक घटना घटती है और
समझ आता है कितनी निराधार है
हमारी भविष्य की योजनाएं......
🙏🙏-
शिकायतें किसी और से नहीं अब
खुद से है,
मैं वहां पहुंच नहीं पा रही
जहां मुझे होना चाहिए था...
वक्त रेत सा है,
सपनों को ठहराव की चाह
जिंदगी दौड़ रही है,
मुझे रुक के जीने की चाह है...
-
मुझे कहीं पहुंचना है,
कहां!
ठीक ठीक तो नहीं पता..
पर अभी जहां हूं वहां नहीं....-
वह कहता था, वह सुनती थी,
जारी था एक खेल...
कहने-सुनने का ..
खेल में थी दो पर्चियाँ,
एक में लिखा था ‘कहो’, एक में लिखा था ‘सुनो’।
अब यह नियति थी
या महज़ संयोग?
उसके हाथ लगती रही वही पर्ची
जिस पर लिखा था ‘सुनो’....
वह सुनती रही....
उसने सुने आदेश।
उसने सुने उपदेश।
बन्दिशें उसके लिए थीं।
उसके लिए थीं वर्जनाएँ।
वह जानती थी,
‘कहना-सुनना’
नहीं हैं केवल क्रियाएं।
राजा ने कहा,
‘ज़हर पियो’ ,वह मीरा हो गई।
ऋषि ने कहा, ‘पत्थर बनो’
वह अहल्या हो गई।
प्रभु ने कहा, ‘निकल जाओ’
वह सीता हो गई।
चिता से निकली चीख,
किन्हीं कानों ने नहीं सुनी।
वह सती हो गई।
घुटती रही उसकी फरियाद,
अटके रहे शब्द,
सिले रहे होंठ,
रुन्धा रहा गला।
उसके हाथ
कभी नहीं लगी वह पर्ची,
जिस पर लिखा था, ‘कहो’.....-
She is Fire.
She is Ice.
She is Blood.
She is Life.
She is a Mother.
She is a Daughter.
She is warm Lap.
She is a Fierce Punch.
She is Calmness.
She is Strom.
She is not what u talk shit about her,
She is what you can never Think.
She has Wings.
She has Flight.
She has Dreams.
She has the Sky....
"Every Woman is a Miracle.
Every Girl is Magic."
💐💐-