Parul Mehra   (- ✍️ Parul Mehra)
6 Followers · 3 Following

पारूल मेहरा
Joined 28 September 2021


पारूल मेहरा
Joined 28 September 2021
6 APR 2023 AT 9:11


"सफ़र"

ज़िंदगी का चक्र जब तक भी जारी है,
चलेगा इम्तिहान तुम्हारा बारी -बारी है।
करना होगा पार तुमको ये सफ़र बार बार,
अब क़िस्मत नहीं मेहनत से जंग तुम्हारी है।
इस बात को जानकर अपना रुख मोड़ न लेना ,
अपने अच्छे बुरे का तू स्वयं ही अधिकारी है।।

- ✍️ मेरे जज़्बात
पारुल मेहरा

-


31 MAR 2023 AT 14:34

मां की दुआओं का असर यूं ही नहीं घटता कभी।
चलता हमेशा साथ में पल-पल नहीं मिटता कभी।।

- ✍️मेरे जज़्बात
पारुल मेहरा

-


28 MAR 2023 AT 14:53

स्वावलंबन
------------------------
अकेला सदा चलना सीखो,
अपना रास्ता स्वयं गढ़ना सीखो।
हर कदम कोई साथ नहीं देता,
यूं ही अकेलेपन से लड़ना सीखो।।

यकीन किया जो तुमने किसी पर,
धोखा खाओगे हर जरूरी वक्त पर।
अपनापन जताने में सभी लगे हैं,
कामयाब होगे तो तुम अपने ही दम पर।।

निर्भरता से अब स्वाबलंबी बनना सीखो,
अपने निर्णय स्वयं तय करना सीखो।
काम करो ऐसे जो मान बढ़ाएं,
हर विषमताओं से लड़ना सीखो।।

माना मुश्किल है आसान नहीं,
स्वाभिमान से बढ़कर कोई मान नहीं।
नामुमकिन नहीं कुछ भी इस जहान में,
कर्म से बढ़कर मिली कोई पहचान नहीं।।

जैसा करोगे वैसा ही पाओगे,
आख़िर कब तक यूं ही जिए जाओगे।
जो दूसरों पर हैं निर्भर मानुष,
स्वाबलंबन से ही नई अलख जगाओगे।।

- ✍️ मेरे जज़्बात
पारुल मेहरा

-


22 MAR 2023 AT 11:10


मां
______________________________
अजब लीला करन को गजब रूप है धार,
दुष्टों के प्राण हरन को बनी माता जगत सहार।
पाप बढ़त रहा है जब- जब सृष्टि में अपार,
उद्धार करत गयीं है देवी पापियों के प्राण निकार।।
अखंड सदा ज्योत जली है सृष्टि संतान बन पली है,
सरल ,सौम्य ,रौद्र रूप धारी है राक्षसों की बलि लई है।
त्रिशूल -चक्र -कृपाण -कटारी मां की शोभा है न्यारी,
तेज रवि- सा है झलकता ,महामाया बड़ी ममतामयी है।।
सरस्वती -काली -लक्ष्मी त्रिगुण रूप में त्रिपुरसुंदरी है,
ऊंची है शान मां भवानी की शेर की धरी सवारी है।
करुणा, धैर्य और ध्यान धारे ,दुखियों का जीवन संवारे,
माथे मुकुट कानों में कुंडल धारी है ,भक्तन की कष्ट हारी है।।
मां पर्वतवासिनी तुम्हारी महिमा अपरंपारी है,
सोलह श्रृंगार करती मां शक्ति खप्पड़धारी है।
जब से तेरी पावन ज्योत जागी मेरे जीवन में,
जीवन दायिनी तुझे पाकर 'पारूल' बहुत उपकारी है।।

- ✍️मेरे जज़्बात
‌पारुल मेहरा

-


21 MAR 2023 AT 13:23

Life is full of uncertainties. We cannot imagine what will happen in next stage or future in someone's life.

-


20 MAR 2023 AT 18:19

जान से ज़्यादा मुझे इस देश की मिट्टी प्यारी है ।
सबके दिलों में राज करती भारत मां हमारी है ।।

- ✍️मेरे जज़्बात
पारुल मेहरा

-


17 MAR 2023 AT 12:51

कलयुगी ये महा दौर आया क्यूं ,
संग पाखंड का मैल लाया क्यूं ,
जाल में कैद कैसे जकड़कर रखा ,
दुःख का मौसमी हाल छाया क्यूं।।

- ✍️मेरे जज़्बात
पारुल मेहरा


-


11 FEB 2023 AT 15:27

हस्ति कभी मिटाने से नहीं मिटती ,
झूठी शान देर तक नहीं टिकती ,
मैल जो दूसरों के लिए रखते हैं ,
बड़प्पन को कोई शय नहीं मिलती।।


- ✍️मेरे जज़्बात
पारुल मेहरा

-


9 FEB 2023 AT 15:38




हर ठोकरों में भी मैं संभलता रहा,
यही वजह है जो मैं लोगों को खलता रहा,
की कोशिश हर बार मुझे मिटाने की,
पर वो जीतने का जुनून मन में पलता रहा।
और यही कारवां जिंदगी मैं चलता रहा,
लोगों की तरह दिखावापन मैंने कभी किया नहीं,
इसी कारण मैं लोगों की नजरों में खटकता रहा,
इस दौर में अंधेरे से उजाले की ओर मैं निकलता रहा।

- ✍️मेरे जज़्बात
पारुल मेहरा

-


1 JAN 2023 AT 18:13

चलो अब हम भी इक काम करते हैं ,
गुज़री यादों को वक़्त के नाम करते हैं,
फिर अजनबी सफ़र का साथ लेकर,
नव वर्ष को हार्दिक प्रणाम करते हैं ।

-


Fetching Parul Mehra Quotes