To be happy in their happiness,
Let them go for their happiness !!-
आज तू मेरा होजा ,
के गले लगकर तुझसे शिकायतें तेरी बयान कर दूँ ..!!-
ये मौसम सुहाना इंतज़ार कर रहा है,
वो यादें बनी थी जहां , वो रास्ता शिद्दत से तुम्हारी राह तक रहा है !!!-
मैं रूठा हूं खुदसे , अंदर मेरे एक बेचैनी सी बैठी है,
कोई गले और यूं कहे तू बोल मेरी समझदारी कि आज तेरे साथ साझेदारी है .....!!!-
I wish it'll be great if I would able to write the exactly what I'm feeling to the person whom I can only remember and have no right to share ...!!
-
अपनी यादों से, के बिना उम्मीद भरा इश्क इस ज़माने में मुझे अब बेसबरी भरी उम्मीदें देने लगा है ....!!!
-
वो चांद कहां है, जिसे देखकर ये सितारा मुस्कुराता है वो चांदनी किधर है ...!!!
-
के होजाते है दूर चांद लम्हों में लोग वो जो कभी जिंदगी का हिस्सा बनकर साथ चला करते थे ,
फिर मिलते नहीं आने वाले दिनों में किसी से ऐसी उनकी विदाई होजाती है,
कैद से रिहा होकर इस जमाने कि उस परमात्मा कि गोद में उनकी रूह शांत हो जाती है ....!!!!-
the time when you thought that I can't fix in your circle,
And I laugh now how our friendship turned into a full memory bumble !!!
All the moments from our first conversation to the moment I lost my heart to you and your rejection ,
In all of this time I got the best of track called wonder of emotions !!
And now seeing you following your passion makes me feel better,
Still waiting for the meet when you say yes and I'll have no words to utter ...!!-