Parul Agarwal   (Parul)
401 Followers · 86 Following

Joined 7 August 2018


Joined 7 August 2018
19 MAY 2021 AT 21:08

मैं आदत नहीं तेरा इन्तजार बनूँ
मैं मजबूरी नहीं तेरा करार बनूँ

निकल पड़े तू मुझे ढूँढने घर से
यूँ खो जाऊँ तेरा खोया प्यार बनूँ

-


31 OCT 2020 AT 0:09

मौन है और
शांत है सब
क्यूँ धरा फिर
चल रही है

रात में जग
सो रहा फिर
क्यूँ कज़ा ये
मचल रही है

-


25 OCT 2020 AT 19:41

मुझे मौत के गलियारों से
ना खींच कर लाना
मैं जिंदा हूँ यहाँ!
जीउँगी... और
जीती रहूँगी

-


21 SEP 2020 AT 13:41

मैंने खूब लिख लिया है, इश्क़ लफ्जों में,

लफ्ज़ खामोशी से मुझमें, अब इश्क़ लिखते हैं।

-


11 FEB 2019 AT 0:05

हजारों दर्द भी ना मारने पाये मुझको
एक फरिश्ता हर मर्ज की दवा रखता है

यूं कोई आवाज ना आयी कानों मे
उसका अहसास मुझे पुकारे रखता है

हर नाउम्मीद पे हुसक उठती हूँ
चेहरा उसका मुझे हँसाये रखता है

सर्द रातों में बदन ठिठुरता मेरा
अपनी गर्माहट मे सुलाये रखता है

सीने में लगी आग ना दहके कभी
अपनी मुस्कुराहट से बुझाये रखता है

हर मंजर पे दिल दहलता है 'पारुल'
कोई है जो इसे सम्भाले रखता है

-


20 SEP 2020 AT 15:02

एक तुमही मेरा प्यार हो।

-


14 SEP 2020 AT 0:15

-


11 JUN 2020 AT 11:41

-


1 MAY 2020 AT 9:14

मेरे बाद तुम्हारे सीने में, एक ज्योत सी जलेगी।

रखोगे जब दिल पर हाथ, मुझे जिंदगी मिलेगी।

-


1 MAY 2020 AT 1:08

जाने कब मन्त्रोच्चारंण होगा, धारा में राख बहेगी,

जीवन अग्नि में जल कर, क्या राख भी नहीं रहेगी?

-


Fetching Parul Agarwal Quotes