मुस्कुराकर एक दफा मिलने की सोची,
सारे गिले शिकवा मिटा के एक दफा उसका होने की सोची,
रूह तक कांप गयी जब वो कोई और ही मकसूद से आये थे जब जानी मे,
हमे फिर भी उस बेवफा से महोब्बत रेह गई।।-
सब कहते है भूल जा उसे
Just move on
पर कैसे?
हर गली महोल्ले मे footprint है तेरा मेरा
ये जो activa हैना उसपे अहसास है तेरा
जो निपट कर हर रोज रहता है मुझसे
कही भी मे निकलू तुझसे तेरे बिन मिल जाता हु (२x)
कैसे भुलाउ तुजे तु एहसास है मेरा।।-
जो हमे कहते थे,
I can't live without you,
I don't want to lose you,
वो एक पल मे मुकर गए?
Things have changed, I agree
But this much fast?
जो कहते थे की तेरी खुशी के लिये कुछ भी,
वो ही रुला रहे?
How does someone change so fast?
कुछ तो रहा होगा, कोई तो साथ दिया होगा,
Else we don't believe in toxicity and flags.
इल्जाम हमपे लगाये,
गलती भी करा बोला,
सजा हमे मिल रहा,
Because she's moved on and
I'm still middle of somewhere..
-
જ્યારે પંખી પિંજરા મા હતુ ત્યારે તેને આકાશે ઉsવુ હતુ,
આજે તે આકાશ મા છે ને પિંજરું પાછું જોઇએ છે.-
ये हाथ आज भी कांपते है, जो तूने छोड़े थे,
हालाकि प्यार रूह से है, जिस्म से नही,
इसलिए ये दिमाग ने तो अब मान लिया की तुम अब मेरे नही,
मगर ये दिल को कैसे मनाउ जो रूह से connected है?-
मे यही हु तु बस लौटना
जब आईना दिखेगा,
जब हृदय तोड़ कोई जायेगा,
जब ऐसेही तड़पता छोड़ जायेगा,
जब अपने वृद्ध हाथो को सहारा नही दिखेगा,
तब तुम्हे येतो शायद याद आयेगा,
की कोई मेरे लिए,
मुझसे ज्यादा, उसकी परवाह किये बिना,
ना सकल देखी थी मेरी ना उसने सूरत देखी, फिरभी
वो मुझे चाह रहा था, परवाह कर रहा था
तब याद करना , मे यही हु तु बस वापीस लौटना।।-
पत्थर को पानी से प्यार हो गया,
फिर क्या?
पत्थर डूबता चला गया, डूबता चला गया,
लेकिन पानी को क्या ही फर्क पडेगा।
-
तेरी याद मे चलती कलम,
तु पास रहे तो तेरे गम याद करके,
दूर रहे तो हसीन पल याद बनके।-
बाली उम्मर मे बली चड गयी,
वो रोती रोती जीना सिख गयी।।
कोई सुनले कहानी उसकी, रूह कांप जाए,
कोई चाय का पूछ ले, तो भागी भागी चली आये।।
भूतकाल के डरसे डरती रहे,
कोई कहे तु मेरी है तो रो जाए।।
कितना भी दर्द हो हस्ती दिखे,
सब भुलके दिन रंगीन, रात कालि जिए।।
आँशु को पानी और हसने का हुनर खूब है,
जब भी देखो हस्ती beautiful है।।-