तेरे प्यार के इन्तज़ार में
मैं आश लगाए बैठा हुं और मुझे पता है
कि तुम वापस आओगी बस सभी से यही कहते रहता हूं-
parshant singh
(parshant singh)
1.2k Followers · 1.6k Following
Joined 9 June 2020
21 FEB 2021 AT 22:09
12 JAN 2021 AT 21:50
जो लोग मुझे देख कर जलते हैं।
ना मैं उन्हीं को देख कर खुश हो जाता हुं।
कि चलों कोई तो है। जो मुझे देखता है।-
5 JAN 2021 AT 22:50
जिवन में समुद्र जितना ताकत वर बनो
जिसमें लोग पत्थर तो फेंके पर उसके
गहराई का अन्दाजा ना लगा पाए।
-
5 JAN 2021 AT 21:51
कीसी को भी समय से पहले और समय
के बाद में मत मिला करो नहीं तो लोग
बेरोजगार और मतलबी समझने लगते है।
-
3 JAN 2021 AT 0:03
हर प्यार के पिछे किसी की चाहत छुपी होती हैं।
और उस चाहत के पिछे कोई राज छुपा होता है।-
2 JAN 2021 AT 23:49
ये प्यार प्यार तुम करती हो।
ये तुम से न हो पाए गा और
तुम आधे रास्ते में छोड़ जाओ।
गी फिर हम से न रहा जाएगा।-
29 DEC 2020 AT 22:19
हर वक्त हर समय मैं तुम्हें याद करता हूं।
और एक तुम हो कि मुझे देख कर भी
नजर अंदाज करती हो।-
28 DEC 2020 AT 23:12
हर रात किसी का इंतजार करता हूं।
और उनके ना आने पर उनसे
सुपने में ही प्यार करता हूं।
-