Parixit Srivastava🇮🇳   (शिवShakti💙)
146 Followers · 137 Following

read more
Joined 4 August 2020


read more
Joined 4 August 2020
9 MAR 2024 AT 1:06

पूरी दुनिया नहीं चाहिए मुझे "महादेव"
इस शिवरात्रि
जो मेरे दिल में है सिर्फ वही चाहिए

-


27 JAN 2024 AT 2:42

मुझसे सब रूठ जाए मुझे फर्क नहीं पड़ता
जो मेरी दुनिया है मुझे सिर्फ वो चाहिए

-


15 JAN 2024 AT 0:57

मैं तुम्हे रोज हजार बार याद करता हूँ
और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ💙

-


5 JAN 2024 AT 0:00

You don't need a Special day🥂😍
to remind me how important you are
in my life.🤗😍
You are blessing my life every day
and you deserve to be loved every day!
Happy Birthday My Love💙🌺🌍😍

-


13 DEC 2023 AT 20:22

हमेशा के लिए रख लो न
मुझे अपने पास
कोई अगर पूछे तो बता देना
गुलाम है मेरी इन आँखों का

-


5 DEC 2023 AT 1:49

खुद की मौत से भी डर नहीं लगता मुझे
लेकिन तुझे खोने के ख्याल से
आँखों में आसू आ जाते हैं

-


12 NOV 2023 AT 21:44

ये दिवाली तुम्हारी कुछ ऐसी हो कि
तुम्हारी सारी मुराद पूरी हो जाए
बस तुम खुश हो जाओ और हम
तुम्हे देखकर खुश हो जाए

-


6 NOV 2023 AT 3:34

किसी ने पूछा
क्या चल रहा है जिंदगी में
हमने कहा जागते हैं
याद करते हैं रोते हैं और सो जाते हैं

-


1 NOV 2023 AT 23:03

कि तुम्हारा दिल जब चाहे
मेरी रूह की तलाशी ले लेना
मैंने तुम्हारे सिवा
किसी और को दिल में रखा ही नहीं

-


16 OCT 2023 AT 2:21

ना कोई तुम्हारी जगह ले सकता है
और ना मैं देने वाला हूँ..

-


Fetching Parixit Srivastava🇮🇳 Quotes