तेरी मौजूदगी का इल्म भी नहीं,
ये ना सोच रोष में हूं मैं |
मदहोशी में भी तेरा नाम ना लूं,
अब इतने होश में हूं मैं |-
यहां चंद पंक्तियों के सिवा कुछ भी नहीं |
मेरे Bio ... read more
दो पल और ठहर जा ऐ जिंदगी,
बातें हैं... जिनका ज़िक्र अभी बाकी है|
कुछ आधी अधूरी धुंधली तस्वीरें हैं,
पुरा चित्र अभी बाकी है |
कोई खास शिकायत तो नहीं है तुझसे अब तक,
पर तेरा पूरा दीदार अभी बाकी है |
-
सारे ख़ाब ज़ाया होते थे
सारी साँसे तुम्हारे नाम होती थीं,
तेरे इश्क़ से ही सुबह होती थी
तेरे इश्क़ में ही शाम होती थी|
बड़ा खौफनाक था मंज़र वो ख़यालों में,
जहां मुनासिब था मेरा टूट कर बिखरना|
थोड़ा वक़्त लगा शायद पर अब सीख लिया मैंने,
ख़ुद से बेइंतहा मोहब्बत करना|-
जब मैं अकेला होता हूँ, तुम्हारी याद साथ होती है,
कभी प्यास से दिल तड़पता है फिर आँसुओं की बरसात होती है|-
छोटी सी बात का समाचार बना देते हैं,
तुम्हारे आँसुओं को अपना व्यापार बना देते हैं|
"खास" बन के रहो इस जालिम दुनिया मे,
"आम" बनोगे तो लोग अचार बना देते हैं |-
रात के इस शोर में भी तुम सुनाई देते हो,
राह के एक छोर पे भी तुम दिखाई देते हो |
हँसने की आदत हो गई थी साथ तुम्हारे ,
अब तो साथ नहीं हो फिर भी रुला ही देते हो |-
दिल देने को राज़ी है वो,
वादा करो उसके दिल से नहीं खेलोगी|
वो तैयार है तुम्हारे mood swings झेलने के लिए,
क्या तुम भी उसकी insecurities झेलोगी?-
कुछ गलतफहमियां हम ख़ुद पाल बैठे,
कुछ ख़ाब उन्होंने अपनी आँखों से पिला दिया |
आज हम अकेले हैं पहले भी अकेले थे,
क्या हुआ ग़र किसी ने फिर एहसास दिला दिया |-
खुद से रुख़सत का ख्याल छोड़, तू अपनी रूह का दीदार कर,
ये रास्ते हसीन लगने लगेंगे बस एक बार तू खुद से प्यार कर |-
वो प्यार ही क्या जो कल था,
और आज नहीं |
धोखा तो बस एक सबक है इश्क़ मे,
वर्ना मोहब्बत किसी नाम की मोहताज़ नहीं |-