भावों का समायोजन तो करना ही होता है,
मन की बातों को तो मारना ही होता है,
बताओ मुझे कोई ऐसी दुनिया भी है क्या,
इच्छा पूरी होने का वर जहां मिलना होता है?
शुभ रात्रि
-
कल की बात आज करने से,कल की बात रह जाएगी,
खो जाएगी वो महक,और वो भावना भी बह जाएगी।-
जो हुआ आरम्भ है,
अंत उसका हो क्यों ना?
दिल की एक बात ही तो है,
हल उसका हो क्यों ना?
पिछला क्या, क्या अगला
क्या पुराना, नया क्या
बना जो ये द्वंद है,
अंत उसका हो क्यों ना......-
सूरज भी मोल लेता है, अंजुली का जल भी सोख लेता है,
बादल बरसाकर लेकिन, सूखे को भी हर लेता है।
आगे बढ़कर कर लो संचयन इस शक्ति का,
ऊर्जा का संचरण ये बिन मांगे कर देता है।
#SolarPower
#RenewableEnergy-
अटल जी के निधन से मन बहुत दुःखी है, अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए चंद पंक्तियाँ
जब छाया घना अँधेरा,देकर देश को परमाणु सवेरा,
आपने अन्धकार मिटाया था
देश ने तब जश्न मनाया था,
आज देश दुःखी है,उम्मीदें मर चुकी है,
ह्रदय रत्न आप,भारत रत्न से सुशोभित हैं,
अटल थे,अटल हैं,अटल ही रहेंगे....-
वो जुगनुओं को रात भर छुपाते रहे, हम सितारों से शमा जलाते रहे,
गुजर गयी रात बस इसी कश्मकश में,
वो धुन गुनगुनाते रहे, हम नज़्म बनाते रहे।।-
रख भरोसा ऊपर वाले पे, लम्हा मुश्किल ये गुजर जायेगा,
तेरा भी अच्छा वक़्त आना है, पर अपने वक़्त पर ही आएगा।।-
पता नहीं है उसे इश्क़ होता क्या है,
वादे उसने हजार किये हुए हैं....-
सूर्य को अस्त होते देखा है, लोगों को मस्त होते देखा है
नशा शोहरत का बेकाबू है जनाब, कईयों को मैने ग्रस्त होते देखा है!!!-
मुझ का "मैं", "मैं" नहीं रहा
तेरा वो "तू" ना, मेरा हमसाया है!!!!-