बात संस्कार और आदर की है
वर्ना सुनते - सुनते बेसब्री ने भी
हाथ जोङ लिए हैं
सुनाने की जबरदस्त
आदत- सी हो गई है।-
अकेले उङने वालों के
पंख बहुत मजबूत होते हैं
झुंड में चलने और उङने की
चाहत कमज़ोरी की निशानी है।
-
जिनको चीजें आसानी से मिल जाती है
ज्यादा तकलीफ भी उन्हीं को होती है
जिनको हर एक चीज पाने के लिए
संघर्ष करना पड़ता है
खुश और सुकून से वही जीते हैं।
— % &-
खुश रहने की वज़ह
ढूँढने की जरूरत नहीं पड़ती
ये हमारे आस-पास ही होती है
बस हमारी नजरों का फर्क होता है। — % &-
कुछ लोग मुझे
डरते हैं मुझसे आँख मिलने से
क्या पता कौन सी कहानी
पढ़ लू मैं
नजर में झाँककर उसकी — % &-
जिंदगी के रास्ते बहुत छोटे हैं
पर कुछ ज्यादा टेढ़े मेढ़े
जब तक रास्ते की हम समझ पाते हैं
रास्ते ही खत्म हो जाते हैं। — % &-
सीधा और साफ़ कहो पर सुकून से जीयो
खुद से ख़फ़ा होकर अपना चैन मत छिनो।-
बहुत सुकून से गुजार रही हूँ
ऐ जिंदगी तूझे
जब से दिमाग वालों से
दूरी बना ली हमने।-
किसी को नीचा दिखाने से बेहतर है
खुद को ऊँचा करने में समय दे
अर्थ से अनर्थ होने तक के समय की बचत करें।
-