Parinde_bysoul   (©Richa)
500 Followers · 185 Following

बेहतर बेहतर और कितना बेहतर मेरे यार?
कल की फ़िक्र में कितने आज का कत्ल करूं?
©ऋचा
Joined 21 September 2019


बेहतर बेहतर और कितना बेहतर मेरे यार?
कल की फ़िक्र में कितने आज का कत्ल करूं?
©ऋचा
Joined 21 September 2019
15 FEB AT 19:19

हंसते मुस्कुराते खिलखिलाते से चेहरे
विदा के लम्हें में बड़े गमगीन से चेहरे
सालों से मिलते रहे हैं जो चेहरे
रटे हैं आंखों को ख़ुशी भरे चेहरे

लग के गले खुल के रो लिए कुछ चेहरे
आंखों में उदासी लिए हंसते रहें कुछ चेहरे
रोज बांट लेते थे आपस में, दर्द खुशी जो चेहरे
बिछड़े तो गागर में सागर लगे कुछ चेहरे

भावों को शब्दों में न बांध सके कुछ चेहरे
मिलने का वादा करते रहे वो चेहरे
जानते थे वादे के दावे को मगर कुछ चेहरे
मिले थे मुझको हंसते खिलखिलाते चेहरे

-


5 FEB AT 16:56

शौहरत तो है मगर मोहलत नहीं

कहता तो है मगर हकीक़त नहीं
उसे अभी किसी की जरूरत नहीं

-


27 NOV 2024 AT 19:56

ख्वाबों को कैसे शब्दों का चोला पहनाऊं
मेहनतकश हूं, कैसे चंद सिक्कों में बिक जाऊं
कोरे ख्वाबों को सफलता से रंग पाऊं
मेहनतकश हूं,मेहनत करती जाऊं

-


27 NOV 2024 AT 18:20

किसी सफर के हमराही होते तो अच्छा होता

हार में जीत में तुम संग होते तो अच्छा होता
ये दिल न पालता मुगालता तो अच्छा होता

कड़ियों से न टूटती प्रेम की कड़ी तो अच्छा होता
रेगिस्तान में भी खिलता गुलाब तो अच्छा होता

-


27 NOV 2024 AT 18:02

मंजिल मगर नज़दीक है

-


23 OCT 2024 AT 19:13

a mesmerizing smile

-


18 OCT 2024 AT 21:23


ईश्वर
होता नहीं सब पर मेहरबान

-


18 OCT 2024 AT 20:47

माना कि इस बार परिणाम ने सफल घोषित न किया ,
मगर 'हारा हूं ' ऐसा मैंने कब उद्घोषित किया

-


25 JUN 2024 AT 11:35

I feel I see you and
then i remembered my dream
that never came true

when I look at the stars
I think I'm looking into your eyes
which is full of many secrets

when I look at the sky
I feel my limits that stops me
from flying towards you

-


21 JUN 2023 AT 21:21

तुम्हारी बातों में छुपी एक चुप है
औ'सारी मुस्कानें उदासी का मुखौटा मात्र।।

-


Fetching Parinde_bysoul Quotes