ज़िंदगी भर साथ चलने की कसमें खाई थीं
आखिर सही तो थी
जहां तक तुम साथ चली
मेरी ज़िंदगी वहीं तक तो थीं-
Pardeep Kr Nimbria
(HBK...the Old)
66 Followers · 34 Following
Joined 12 June 2020
24 AUG 2021 AT 8:56
31 MAY 2021 AT 17:19
टूटे हुए सपने
अक्सर सोने नही देते
जिन आंखों को तुम्हारे ख्वाब देखने की आदत हो चली थी
तुम्हारे बिना वो सो पाए भी तो कैसे भला-
31 MAY 2021 AT 17:15
और ढेर सारी तुम्हारी खुशी
खुदा कसम
ताउम्र, इसी लम्हे में गुजार दूं-
31 MAY 2021 AT 17:10
मोहब्बत, इश्क, प्यार
अब अधूरा ही तो है
हमें क्या ही पूरा करेगा ये-
20 MAY 2021 AT 20:07
हमें मोहब्बत है उनसे
मगर हमें करनी नहीं आती
उन्हें मोहब्बत है हमसे
मगर वो करना नहीं चाहती-
9 MAY 2021 AT 10:35
एक पल में उनसे लड़ता हूं
गुस्से में कुछ भी बोल देता हूं
फिर भी दूसरे ही पल में वो
उतने ही प्यार से मेरा माथा चूमती है
इस शख्शियत की सिर्फ मां होती है-
6 MAY 2021 AT 22:06
बातें अब रही ही नहीं हम दोनों के दरम्यान
उनकी नज़र भी अब तो अंजान सी लगती है
-