सच-झूठ की नहीं, मैं साथ निभाने का धर्म चुनूंगा,
संग मेरे चल पड़े जो, मैं फिर वही श्याम चुनूंगा।
तू सुदामा की श्रद्धा में खोज सच्चा मीत सही,
पर जहाँ रणभूमि में मित्र लड़े संग — मैं वहाँ कर्ण चुनूंगा।
-
शब्दों से बोलने का प्रयास करता हूं।
अगर बुरा लगे तो बताइएगा,
और अच्छा लगे तो जत... read more
क्या रखा है इन जहानों में,
हमको तो डूबना है सिर्फ किताबों में।
ये काग़ज़ नहीं, शमशीरें हैं लफ़्ज़ों की,
हर सफ़ा बग़ावत है, हर किताब एक जंग है दिलों की।
-
जितेंगे... पर किसी को हराएंगे नहीं
उठेंगे... पर किसी को झुकाएँगे नहीं
लड़ेंगे... पर किसी को गिराएँगे नहीं
बनेंगे मिसाल... पर किसी को मिटाएंगे नहीं
-
चेतना में प्रवाह हो, भावों में उद्गार हो,
हर विचार में सत्य का धीमा-सा संचार हो।
क्षण-क्षण में हो प्रश्न कोई, उत्तर भी संकोच में,
जीवन स्वयं एक मौन हो, जिसमें बस विस्तार हो।
-
नींद तो मुकम्मल है, वो तो आएगी ही,
बस ख़्वाब हक़ीक़त बनें — ये ज़रूरी है।
ज़िंदगी रुलाएगी, ये तो तय है,
पर मेहनत में कमी न हो — ये ज़रूरी है।
हर मोड़ पे अंधेरे मिलेंगे तुझे,
पर तू जले तो चराग़ों की तरह।
हर हार से पहले एक कोशिश बची है,
बस तू लड़े — उस योद्धा की तरह।
मंज़िलें पास हैं, बस चलना तुझे है,
थक के न रुक — सफ़र बदलना तुझे है।
ख़्वाब अधूरे नहीं रहते सच्चे इरादों में,
बस जुनून से हर रोज़ ढलना तुझे है।
-
अपनी सादगी से सबको लुभाना,
बिना खुशबू के महक जाना।
काटो भरे जीवन में भी खिल जाना,
टूट कर भी दूसरों को खुशी दे जाना।
-
अच्छा होना भी एक योग्यता है।
हर कोई इतना योग्य नहीं होता,
कि ओ अच्छा हो।
अच्छाई स्वयं योग्य व्यक्ति का चयन कर,
उसको अच्छाई के योग्य बनाती है।-