Paramjeet Kaur   (Jeet)
894 Followers · 656 Following

Joined 26 May 2020


Joined 26 May 2020
16 HOURS AGO

इतने शख़्स हैं मुझ में
औरों को क्या समझाऊँ

जवाब हैरान है देखकर मुझे।

-


16 HOURS AGO

मुसाफ़िर है ये दुनिया
मंज़िल को तलाशती
अपने वजूद को भुला
जवाबों को तलाशती।

-


16 HOURS AGO

ख़्वाब के इंतज़ार में है ख़्वाब कोई
महताब के इंतज़ार में हो रात जैसे।

-


16 MAY AT 21:51

ख़्वाबों
का आसमाँ
उम्मीदों का था
जहाँ, बड़ों सा बनना,
दोस्तों की खिलखिलाहट
खुशियों की बस थी आहट
चाँद, तारों के शहर की थी बातें
कोई दायरा नहीं, पल में थी मुलाकातें।

-


16 MAY AT 21:41

क़ैदी बना देती है।

-


13 MAY AT 22:09

आपको देखूँ या आपसे बात करूँ
ख़्यालों से फुर्सत मिले मुलाक़ात करूँ
पल में बदलते हो क्यों अंदाज़ अपना
बैठो ज़रा सामने तो सवालात करूँ।

-


13 MAY AT 22:00

लोग आए और चले गए कभी।

-


12 MAY AT 22:33

वादा भूलना क्या ज़रूरी था

तुम्हारी बातों में आ गए थे
पल का गुज़रना ज़रूरी था

हक़ीक़त से परे रहने लगे थे
ज़मीं पर आना तो ज़रूरी था।

-


12 MAY AT 16:43

ख़ुद से सब अनजान हैं ऐसे यहाँ।

-


12 MAY AT 16:42

आइने को दिखाने के लिए
आइना ज़रुरी है ख़ुद को
ख़ुद से मिलाने के लिए।

-


Fetching Paramjeet Kaur Quotes