Paramjeet Kaur   (Jeet)
912 Followers · 666 Following

Joined 26 May 2020


Joined 26 May 2020
AN HOUR AGO

लोग आते हैं सवाल लेकर
जवाब मगर सुनना नहीं चाहते।

-


YESTERDAY AT 22:58

हमदर्द कहता है वो खुद को
और हमीं से वाकिफ़ नहीं।

-


YESTERDAY AT 22:45

किसी मशवरे की
तुम्हारी तसल्लियाँ, नसीहतें
तुम्हें ही मुबारक।

-


YESTERDAY AT 19:57

वक्त की बातें वक्त ही जाने
हम तो सुबह शाम में रह जाते हैं।

-


22 OCT AT 22:35

जो अगर टूट जाए
अपना अक्स भी
बिखेर देता है
कहीं ना कहीं।

-


22 OCT AT 22:28

तुम मेरे नहीं हुए, नहीं होना होगा
मोहब्बत तो है मगर, यही होना होगा।

-


22 OCT AT 16:19

कल का इंतज़ार नहीं करते
मोहब्बत है तो कह दो
बेवजह तो इंकार नहीं करते।

-


19 OCT AT 22:52

जो रह गया ख़यालों में
सवालों के सफ़र में,
मंज़िल की तलाश में।

-


19 OCT AT 22:39

दुनियाभर में ढूँढने से पहले
कब, क्यों, कहाँ, कैसे
मन शाँत हो जाएगा।

-


19 OCT AT 22:28

सोचने से क्या हो जाएगा
जो होना है वो होगा
क्या मोजिज़ा हो जाएगा।

-


Fetching Paramjeet Kaur Quotes