Paramjeet Kaur   (Jeet)
902 Followers · 662 Following

Joined 26 May 2020


Joined 26 May 2020
3 AUG AT 11:54

तसल्ली मिल जाती है
जब मन हो उदास तो
हँसी मिल जाती है।

-


3 AUG AT 11:46

जो वक्त के साथ नहीं बदलती
वो वक्त को बदल देती है।

-


2 AUG AT 22:08

सुकून ढूँढ़ते हैं उलझनों में हम
और ख़फ़ा क़िस्मत से हो जाते हैं

ख़ामोश गहराइयाँ देखते ही नहीं।

-


2 AUG AT 22:00

एक गुलाब ही जानता है
हाल-ए-दिल मेरा
इसे देखकर तुम भी
समझ जाओ ना।

-


2 AUG AT 21:57

वो रिफ़ाक़त के ज़माने याद रह गए
वो मुलाक़ात के बहाने याद रह गए।

-


2 AUG AT 21:50

तेरी ओर खिंचा चला जाता हूँ मैं
रास्ते अजनबी बन देखते है मुझे
फ़िज़ाएँ भी शक करती हैं अब तो
दिल भी हैरान है देखकर मुझे।

-


2 AUG AT 21:30

वो होता कहाँ है
इसे तसल्ली में उलझाकर
यूँ बात बदल देते हैं।

-


2 AUG AT 12:15

ख़ुद को भुलाए बैठी हूँ
लफ़्ज़ों को बहलाकर मैं
ख़ामोशी जलाए बैठी हूँ।

-


2 AUG AT 12:08

देखो तो ज़रा पलटकर कभी
नज़र आए तुम्हें ख़ामोशियाँ मेरी

इन लबों पर मुस्कुराहट तो है
सुनो तो कभी तन्हाइयाँ मेरी

है पास अब कुछ भी नहीं
है साथ सिर्फ़ परछाइयाँ मेरी

ताल्लुक़ ख़त्म होने को है जैसे
लफ़्ज़ों में रह गईं रानाइयाँ मेरी।

-


2 AUG AT 11:00

हाँ मगर इन्कार है
ख़ैरियत मेरी ये पूछती नहीं
करती सिर्फ़ सवाल है।

-


Fetching Paramjeet Kaur Quotes