ताक़त आवाज़ में नहीं, अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फ़सल बारिश से होती हैं, बाढ़ से नहीं...!!
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺-
मोहब्बत उसे भी थी...
देखा पलट के उसने कि हसरत उसे भी थी,
हम जिस पे मिट गए थे मोहब्बत उसे भी थी...
ये सोच कर अँधेरे गले से लगा लिए,
रातों को जागने की आदत उसे भी थी...
वो रो दिया था मुझ को परेशान देख कर,
उस दिन राज़ खुला कि मेरी ज़रुरत उसे भी थी...!!
#पram😍-
वो मैं हूँ....
गुज़ार दिए होंगे तुमने, कई दिन, महीने, साल,
जो काट ना सकोगे वो एक रात मैं हूँ...
की होगी गुफ्तगू, तुमने कई दफा कई लोगों से,
दिल पर जो लगेगी वो एक बात मैं हूँ...
भीड़ में जब तन्हा, खुदको तुम पाओगे,
अपनेपन का एहसास जो करा दे, वो एक साथ मैं हूँ...
बिताये होंगे तुमने कई हसीन पल सबके साथ में,
जो भुला नहीं पाओगे, वो एक याद मैं हूँ...!!
#पram😍-
आईने का साथ प्यारा था क़भी,
एक चेहरे पर गुज़ारा था क़भी...
कैसे टुकडों में उसे कर लूं क़ुबूल,
जो मेरा सारे का सारा था क़भी...!!
#पram 💔-
ख़्वाब टूटे हैं मगर हौसले ज़िंदा हैं,
हम वो हैं जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं...!!-
इंतजार करते करते एक और शाम बीत जाएगी,
तुम आज भी नहीं आओगे और तनहाई जीत जाएगी...!!🙁-