Parama Nand   (#पram 😍)
22 Followers · 15 Following

Joined 2 November 2017


Joined 2 November 2017
19 SEP 2020 AT 6:55

Don't treat people as bad as they are...

Treat them as good as you are...!!

Good morning

#पram💕

-


18 SEP 2020 AT 14:08

नाराज़ हमसे खुशियां ही होती हैं,

ग़मों के इतने नखरे नहीं होते...!!

#पram 💕

-


5 JUL 2020 AT 9:27

ताक़त आवाज़ में नहीं, अपने विचारों में रखो,

क्योंकि फ़सल बारिश से होती हैं, बाढ़ से नहीं...!!

🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺

-


23 JAN 2020 AT 21:17

मोहब्बत उसे भी थी...

देखा पलट के उसने कि हसरत उसे भी थी,
हम जिस पे मिट गए थे मोहब्बत उसे भी थी...

ये सोच कर अँधेरे गले से लगा लिए,
रातों को जागने की आदत उसे भी थी...

वो रो दिया था मुझ को परेशान देख कर,
उस दिन राज़ खुला कि मेरी ज़रुरत उसे भी थी...!!

#पram😍

-


22 JAN 2020 AT 23:11

वो मैं हूँ....

गुज़ार दिए होंगे तुमने, कई दिन, महीने, साल,
जो काट ना सकोगे वो एक रात मैं हूँ...

की होगी गुफ्तगू, तुमने कई दफा कई लोगों से,
दिल पर जो लगेगी वो एक बात मैं हूँ...

भीड़ में जब तन्हा, खुदको तुम पाओगे,
अपनेपन का एहसास जो करा दे, वो एक साथ मैं हूँ...

बिताये होंगे तुमने कई हसीन पल सबके साथ में,
जो भुला नहीं पाओगे, वो एक याद मैं हूँ...!!

#पram😍

-


24 DEC 2019 AT 22:47

आईने का साथ प्यारा था क़भी,
एक चेहरे पर गुज़ारा था क़भी...

कैसे टुकडों में उसे कर लूं क़ुबूल,
जो मेरा सारे का सारा था क़भी...!!

#पram 💔

-


8 DEC 2019 AT 22:06

इतना क्यों सिखाये जा रही हो ज़िन्दगी...

हमें कौन सी सदियाँ गुज़ारनी है यहाँ...!!

#पram💕

-


8 DEC 2019 AT 21:51

गुज़र तो जाएगी तेरे बग़ैर भी लेक़िन,

बहुत उदाश, बहुत बेक़रार गुज़रेगी...!!

#पram 💔💕

-


9 NOV 2019 AT 15:40

ख़्वाब टूटे हैं मगर हौसले ज़िंदा हैं,

हम वो हैं जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं...!!

-


4 NOV 2019 AT 20:54

इंतजार करते करते एक और शाम बीत जाएगी,

तुम आज भी नहीं आओगे और तनहाई जीत जाएगी...!!🙁

-


Fetching Parama Nand Quotes