I Love this! Thanks for sharing your wisdom, and I'm glad you're prioritizing your own happiness
-
सुना है तेरे दोस्तों में मेरे चर्चे बहुत हैं
उन्हें सच्चाई पता है या तुमने अपना दास्तां सुनाए हैं
@parag singh-
शराफत आप करेंगे तो वकालत हम भी नहीं करेंगे
और
वकालत आप करेंगे तो शराफत हम भी नहीं करेंगे
@parag singh-
समय वही है लेकिन जिंदगी का सफर बदल चुका है
जब मिले तो अंधेरी रात में भी काफिरों उजाला हुआ था
अब रात तो वही है पता नहीं अंधेरा सा क्यों है
@parag singh-
तेरे होंठ गुलाबी आंखें शराबी
मौ डूब गया मयखाना में
कितने जाम पर जाम खत्म हो गए
तेरी यादों को मिटाने में
@parag singh-
हमें बात करना नहीं आता है
हमें दूसरों की तरह ढलना नहीं आता है
हमसे नाराज हैं कुछ लोग अब उन्हें कौन बताए
हमें जी-जी से ज्यादा बदतमीजी में मजा आता है
@parag singh-
तेरी मासूमियत का राज खोला
कितनों का दिल तोड़ा है तूने कितनों को अकेला छोड़ा
आई आईना के सामने जब तुम आईना हर बात बोला
@parag singh-
खूबसूरती तेरे उस पायल की हैं
जो आज भी तुझे याद दिलाती है
कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जनाब
जिनको उनकी मोहब्बत भी याद नहीं आती है
Parag singh-
तेरे होंठ गुलाबी आंखें शराबी
मैं डूब गया मयखाने में
कितने जाम पर जाम खत्म हो गए
तेरी यादें को मिटाने में
@parag singh
-
आज कल लोग से अच्छा सिगरेट लगने लगीं हैं
लोग मतलबी और सिगरेट मतलब के लिए लगीं
@Parag singh-