तुम सुनो तो सही
हम हर दफ़ा लफ़्ज़ों में तेरा ज़िक्र करने के लिए तैयार हैं...
तुम एक दफ़ा पढ़ो तो सही
हम हर दफ़ा तुझे अपना लिखने को तैयार है ...
तुम आज़माओ तो सही
हममें खुद को ना पा सको तो बताना एक वारी.....
बस कुछ इसी तरह है मेरी अधूरी इश्क की कहानी
तुम दिल में तो हो पर तुम्हे अपनी दुआ में शामिल करना कि अब हेसियत नहीं रह रही हमारी .....-
खुली किताबों को भी पढ़ने की ज़रूरत है
यूं ही देख कर तो हर कोइ सवाल उठाता है .....-
भले ही दुनिया के सामने हंसी का चेहरा दिखाये फिरते हैं....
दुनिया के उजालों सा भिड में भी अँधेरे में भटकते हैं
रोते हुए पलकों से आंसू छुपाये फिरते हैं
अक्सर हम तन्हाई में गुनगुनाया करते हैं....🙂-
कभी-कभी हमें बेदर्द रात गुजारनी पड़ती है
एक नई सुबह से मुलाक़ात करने के लिए .....🥀🍁🍂-
Anger and resentment exist only where there is someone to persuade......
-
𝕯𝖔𝖓'𝖙 𝖘𝖒𝖆𝖘𝖍 𝖙𝖍𝖊 𝖓𝖊𝖝𝖙 𝖈𝖍𝖆𝖕𝖙𝖊𝖗 𝖔𝖋 𝖞𝖔𝖚𝖗 𝖑𝖎𝖋𝖊...
𝖇𝖊𝖈𝖆𝖚𝖘𝖊 𝖎𝖙'𝖘 𝖉𝖊𝖋𝖎𝖓𝖎𝖙𝖊𝖑𝖞 𝖎𝖓 𝖞𝖔𝖚𝖗 𝖍𝖆𝖓𝖉𝖘.....✨🌟💫-
Don't listen to who is saying what about your fault .
If you have made a mistake then ask yourself ,
which mistake you have made and where ....!!!
Don't care if you're right....
Because you will not find anyone more supportive than yourself.....So just listen to urself....-
Imagine yourself an orange,
Whoever try to hurt you
they just peel the outside of you,
They don't have the ability to taste the sweetest part of yours
nor shall they ever able to taste that...!!!!-
अब तो आंखों ने भी इंकार कर दिया आंसू बहाने से....!!!!
उनके लिए भी क्या बहाना जो पीठ पीछे धूल झोंकते हैं ........!!!-