Author Pankh   (Khawahishon ke "Pankh")
171 Followers · 218 Following

read more
Joined 5 January 2020


read more
Joined 5 January 2020
2 FEB AT 15:48

एक रिश्ता
प्यार, जिद , जोर , जबरदस्ती
रस्मों , कसमों , वादों
की नींव पर खड़ा हो।
जरूरी तो नहीं।
रिश्तें का कोई नाम हो
दो लोगों के बीच
रिश्ता ही हो
वो हमउम्र हों
ये भी लाजिमी तो नहीं
दो लोगों के साथ चलने की वजह
ठहराव , दर्द , एहसास , खामोशी
भी तो हो सकती है।

-


30 JAN AT 12:17

संदर्भ और अपराजिता की
उम्र के बीच है सोलह सालों का फासला
उस पर अपराजिता है शादीशुदा
ऐसे में क्या कर पाएंगे संदर्भ और अपराजिता
एक दूसरे से अपने जज्बातों का इजहार

-


13 DEC 2023 AT 11:57

सारी प्रेम कहानी मुकम्मल नही होती
कुछ प्रेम कहानी कभी खत्म नहीं होती
हर प्रेम कहानी एक सी नही होती
प्यार में किसी जिद , किसी शर्त के लिए 
कोई जगह नही होती
हर बार प्यार का इजहार किया जाए 
ये भी जरूरी नही होता 
आप जिससे प्यार करते हो
उसे हासिल कर लेना ही प्यार नहीं होता
कभी कभी अपने प्यार की खातिर
उसके आने वाले बेहतर कल के लिए
अपने प्यार की खुशी के लिए
उसे सही इंसान को सौंप देना भी प्यार ही है।

-


5 NOV 2023 AT 19:46

Paid Content

-


2 NOV 2023 AT 1:36

कभी कभी
खुद की पहचान भी
छिपानी पड़ती है

-


2 NOV 2023 AT 1:34

माना इस पल
आसमां में तेरे
घना अंधेरा है
पर आस रौशनी की
तुम छोड़ना नहीं
हो तेरे अंदर चाहे
कितना ही दर्द क्यों ना
पर खुद पर भरोसा
कभी तुम तोड़ना नहीं
जिंदगी का सबसे बड़ा
है सच बस यही
चाहे अंधेरा कितना ही घना क्यों ना हो
उसे मिटाती है रौशनी
बस तुम हालातों से
डरना ना कभी
देखना तुम एक दिन
सब होगा ही सही
तुमसे ना रूठेगा तेरा
कोई रिश्ता कभी
है मांगा रब से हमने दिल से
बस दुआओं में यही

-


30 OCT 2023 AT 8:17

तुझसे पहले ना कुछ था
ना तेरे बाद कुछ भी होगा
तुझसे शुरू
तुझपे ही खतम
सफर मेरा होगा
जैसे चाहा ना किसी ने
किसी को भी कभी ना
तेरे मेरे दर्मियां
एहसास ऐसा होगा
तू क्या जाने
तू है क्या
तू है रब
तू ही रब की है रजा
प्यार का आगाज तुझसे ही शुरू
और खत्म तुझ पर ही होगा
तुझसे करते वादा है
हर वादा अपना हम निभाएंगे
आजमाले चाहे ये दुनिया
संग तेरे हर मोड़ पर
मेरी वफाएं है

-


1 OCT 2023 AT 0:59

|| Om Gan Ganpataye namo Namah ||

Dear Reader's,

मैं Author Pankh आपके लिए लेकर आई हूं , एहसास की खुशबू से महकती , अनकहे जज्बातों का संगम , दर्द , समर्पण , कुछ झिझक , कुछ नजदीक आने की चाहत , दिलों में शामिल तन्हाइयां, बेचैनियां, कुछ बेबसी , ढेर सारी खामोशी, और समाज की बनाई बंदिशों की परिभाषा को परिभाषित करती , अपनी दूसरी कहानी " हुई मैं तेरी जोगनिया " 

इस उम्मीद के साथ की आप इस कहानी को भी वही प्यार देंगे , जो आपने " ना जाने क्या है तुझसे राब्ता " को दिया है , सच कहूं तो इस कहानी को लिखते वक्त बहुत डर लग रहा है , क्या ये स्टोरी भी आपके दिल को छू पाएगी। मेरी आप सबसे एक ही रिक्वेस्ट है , प्लीज इस नए सफर में मेरे साथ रहिएगा , मुझे मेरी गलती बताने के लिए।


ताकि मैं वो लिख सकूं जो आपकी रूह तक जाए।











-


19 JUL 2023 AT 16:46

Paid Content

-


24 JUN 2023 AT 0:21

Restriction makes life disciplined , safe and better.

-


Fetching Author Pankh Quotes