My band of Colour
Just like Pink;
I always want you to wink.
Just like Red;
I want you to make me spread.
Just like Yellow;
I want to share with you all of my mellows.
Just like Silver;
I never want you to shiver.
Just like Green;
I forever want to be with you like a teen.
Just like Gold;
I'll be with you till old.
Just like blue;
I'm kind of stuck to you.
Just like Brown;
I want you to have my kingdom's crown.
Just like White;
I always want to hold you tight.
Just like band of colour;
I want you to be my colour.-
Sometimes I think,
Sometimes I write.
" जिंदगी "
तू कहे तो, दुनिया का भ्रम आज तोड़ दूं मैं।
तू कहे तो, रास्ता मेरा मोड़ लूं मैं।
तू कहे तो, आसमान तेरा फिर से रंग दूं मैं।
तू कहे तो, हमेशा तुझे अपने पास रख लूं मैं।
तू कहे तो, अपनी बाहों में तुझे भर लूं मैं।
तू कहे तो, तेरा तन बदन छूं लूं मैं।
तू कहे तो, जीवन भर तुझे ही जी लूं मैं।
बस अगर तू कहे तो,
तेरे खूली आँखों की पट्टी खोल दूं मैं,
मेरी पूरी जिंदगी तेरे ही नाम लिख दूं मैं।-
ऐसी कोई रात नहीं,
जिसमे हुई तेरी बात नहीं।
ऐसी कोई बात नहीं,
जिसमे तेरी याद नहीं।
ऐसी तेरी कोई याद नहीं,
जिसमे मेरे कोई जज़्बात नहीं।
ऐसे मेरे कोई जज़्बात नहीं,
अब जिन्हे पाने की तेरी कोई औकात रही।-
क्या तू कोई हवा है,
या तो मेरे वफ़ा की सज़ा है।
मैं अगर कहूं तोह तू सबा है,
तू आऐ तोह जैसे जन्नत,
तू जाऐ तोह करू मैं
तेरे आने की मन्नत।-
तेरी नैनों का क्या ही कहना,
तेरी नैनों का तो क्या ही कहना।
एक बार जो देखले,
मुश्किल है उसका इनसे दूर रह पाना।-
What is love?
Love is what I do to you, not what you do to me.-
I'm
nothing but you are something
which makes we both
nothing but something.-
a WIFE of LIFE
Don't know how to put you in words,
but I know, I'm a verse and you are my words.
Just want your some time,
trying to paint you a rhyme.
You, the chirping bird of my first light,
I'm never gonna leave; holding tight.
I'm always blank; like what to say,
those talked couple of minutes makes my day.
Many times you have peeked in my eyes,
you know I can never tell you lies.
You know who you are to me,
the brightest star of my darkest nights.
But still you will never sense,
how your presence have touched my life,
is the reason why I want you to be my wife.-
कभी मिलें तो, तुझे ही सतायेंगे।
तेरा ही इश्क़, तुझे ही बताएंगे।
तेरे नैनो के रंग, तुझसे ही बतलायेंगे।
तेरी भावनाओं को, गोंद से फिर चिपकायेंगे।
तेरी नमी फूलों के हवाले करते जा,
तू समझकर ओस से ही हम खुश हो जायेंगे।
रुक ज़रा तेरे चेहरे को आँखों में भर लूं,
फिर क्या पता तेरी झलक के लिए तरस जाऐ?
तू कभी ना मिले, फिर भी तुझे ही चाहेंगे।
मेरी पूरी ज़िन्दगी, सपना मानकर भूल जाएंगे।
शायद अब हम,
फिर कभी ना मिल पाएंगे।
शायद अब हम,
फिर कभी ना मिल पाएंगे।-
क्या तारीफ करूं खुदा की,
क्या खूब उसने तुझे बनाया।
इस बे-ढंग सी दुनिया में,
तुझे ढंग का बनाया।
नशे की चीज़ को इंसान बनाया,
और तुझमें घोल कर तुझे ही नशा बनाया।-