Tough time is ends, tough people do not.
-
For me every good thing will fall in the right place at the right time, it's just a matter of being there and trying.
-
खुश तो हम कल भी थे, अाज भी हैं बदला कुछ भी नहीं,
बात तो सोच की है, वो कमबख्त बदल चुकी हैं ना|-
आप तो खाम:खाह डर रहे हो,
जिंदगी उतनी भी बुरी नही है,
माना की आसान भी नहीं है,
सब्र रखा तो सब कुछ सही है|
-
बेहतर कल के लिए, आज के सुकूँ भरे पलों का बलिदान देना कहाँ तक उचित है ?
-
उसकी बातों के जाल में हर बार उलझ जाता हूँ।
भरी महफ़िल मे हर दफा बेइज्जत होके आता हूँ।
-
दिल की बात को अगर दिमाग नकार दे तो समझ लीजिए कि आपको बुखार है।
दिल कहता कही घूमने जाऊ,
दिमाग कहता है चल अब सो जाऊ।-
बहस तो वो हमसे आज भी करते है।
बस फर्क इतना है की,
अब हम मुसकराकर हा में हा मिला देते है।
-
मुकद्दर की ऐसी कश्ती में हम सवार है।
न तो चप्पू मील रहा है ना हवा का साथ।-
बस अहंकारियोके नाभी में छेद करना है।
हमे बस ऐसेही दशहरा सेलेब्रेट करना है।-