I know I'm not Darshan Raval but,
मुझे खोने के बाद एक दिन तुम मुझे याद करोगे!-
Béåúty öñly géts Åttéñtíóñ,Pérsóñålty çåptúrés t... read more
मेरे जहन से बस ये एक सवाल नहीं जाता,
कि वो शख़्स क्यों मेरे ख़्याल से नहीं जाता,
तुझे पा लेने में भी बस यही एक मसला है,
कि तुझको खो देने का मलाल नहीं जाता !-
इस भीड़ भाड़ सी दुनिया में कुछ लोग ऐसे मिल जाते है...!
ख़्वाब दिखाके जन्नत का फिर जहन्नुम से रूबरू कराते हैं...!!
तारीफ करूं क्या मैं उनके भोलेपन की, या फिर उंगली उठाऊं अपनी नादानी पर...!!!
कोई मुझे भी बताओ क्या करते है जब अपना दिल ही उतर आए अपनी मनमानी पर -2...!!!-
कुछ लोग ज़िंदगी होते है!
कुछ लोग ज़िंदगी में होते है!!
कुछ लोगों से जिंदगी होती है!!!
कुछ लोग होते है तो जिंदगी होती है!!!-
Tum chale gye ruth kr us sham...
Aur ham tumhara intezar krte rahe.!!
Sabhi yaadein samethi...
Aur khudko gunhegar kehte Rahe.!!-
तेरे हाथ से निकल गए अब हम भी संभल गए,
वक्त बदला था जान जब तुम बदली थी!
फिर वक्त बदला तो हम भी बदल गए!!-
मेरा क़िरदार भी चाय जैसा हैं,
किसी को मैं हद से ज्यादा पसंद हूं...
तो किसी को मेरे नाम से भी नफ़रत है!!-
ख्वाहिशें...
मेरी अधूरी ही सही पर,
कोशिशें मैं पूरी करता हूं!!
हैं परेशानियां यूं तो जिंदगी में बहुत सारी पर,
आपकी मोहब्बत सा कोई तंग नहीं करता!!😥-
जनाब यह जो शर्मीली नजरों से
आप हमारे दिल पर बार करते हों.!
करते तो जुल्म हो पर,
जनाब मगर कमाल करते हो..!😍-
यह चेहरे की हकीकत दुनियां कहा जानती हैं,
मैं कल रात परेशान था यह बात सिर्फ मां जानती हैं!!-