समुंदर के सफ़र पर, अकेले निकल आये हम
ख़ुद को संभाल ना सके, रेत पर फिसल आये हम
-
तल्खियां तमाम दिल मे दबाने से क्या होगा?
किसी से मिलके नजरें चुराने से क्या होगा?
कोई खाता गर हुई है हमसे अनजाने में,
तो बता भी दो, हसरतें छुपाने से क्या होगा?-
Learning from mistakes is an art & Mastering in this art leads to success
-
गुफ़्तगू उनकी अब, अग्यार से होने लगी है,
उन्हें शिकायत, लफ़्ज़े प्यार से होने लगी है,
कल जो कहते थे तुम्हे भूलना मुमकिन नहीं,
आज नफ़रत उन्हें, मेरे दीदार से होने लगी है।-
जो लंबी रातों में जगते है,
अपनी नीदों को तजते है,
कुछ सपने भी वो बुनते हैं,
बस वो आगे को बढ़ते है।
जो दरिया पार उतरते हैं,
और पर्वतों पर चढ़ते हैं,
फिर मुश्किलों से लड़ते हैं,
बस वो आगे को बढ़ते हैं।
जो अपने मन की करते हैं,
असफलता से ना डरते हैं,
और अपने पथ पर चलते हैं,
बस वो आगे को बढ़ते हैं।-
क्यों राहों में हाथ छुड़ाते हो,
पहले दिल लगाते हो, फिर ठुकराते हो।
अक्सर देखा है तुमको यार बदलते हुये, ज़रा बताओ तो, ये हुनर कहाँ से लाते हो।-
मुस्कुराते चेहरों का दर्द जनता कौन है,
बेगानों की महफ़िल में पहचानता कौन है।
यूं तो दलीलें देता है हर कोई इश्क़ ना करने की,
मगर करते सब हैं ज़नाब, मानता कौन है।-
"अपने कर्तव्यों को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने मात्र से, व्यक्ति को आत्मिक आनंद के साथ साथ कार्य की उत्तमता की भी अनुभूति होती है।"
-
निरन्तर, निश्चल, एवं निःस्वार्थ भाव से किया गया कार्य आपके सपनों को पूर्ण करने के लिए नितान्त आवश्यक है, जो व्यक्ति अपने कार्य को समर्पण की भावना से करता है, उस व्यक्ति को निराशा का सागर कभी डुबो नहीं सकता।
-
अर्जियां दिल की नामंजूर करने वाले,
मेरे जख्मों को नासूर करने वाले,
आज भी ख्याल रहता है दिल को तुम्हारा,
पास आ भी जाओ, दूर करने वाले।-