"रमता जोगी "
कोई ख्वाब जहा एक आशियाँ।
एक आशियाँ जहाँ जिंदगी।
एक जिंदगी जहाँ आरज़ू।
एक आरज़ू जहाँ, हर सांस तु।
एक सांस जिसमे जुस्तजू।
एक जुस्तजू, जिसमे बस तु ही तु।
तेरे होने से एक ख्वाब।
एक ख्वाब जहाँ एक आशियाँ।
-
" रमता जोगी "
अक्सर लोग दुसरे के ख्यालात से अपने हालात माप लेते है।
करवट बदलती राहो से औकात माप लेते है।
समुंदर सी दिली ज़मी को, अंजुल् भर, सर जमी माप लेते है।
वक्त की किताब, को इसके पन्नों का लिहाफ
माप लेते है।
कवाते तरूफ की होती है। लोग शख्शियत का हिजाब माप लेते है।
-
"रमता जोगी "
वक़्ते करवट हिसाब लिख।
दिल की सुकून का शबाब लिख।
उल्फत नज़र से मुकरे तो मेहंजाब लिख।
वक़्ते करवट हिसाब लिख।
रख थोड़ा हौसले, उस हौसले को खुदा का जवाब लिख।
-
"Wanderer"
It's bullshit, To be in your limit. Narayana says ' Anything is possible'.
Keep trying, learning & improving, experince the journey.
-
"रमता जोगी "
सौ दर्द दफन है तुझमे ये दिल एक और सही।
थोड़ा अलग। थोड़ा ज्यादा करीबी।
थोड़ा जिंदगी सा एक दर्द ये दिल और सही।
-
"रमता जोगी "
कोई जरूरी तो नही।
की ओ भी हमे अपना समझे।
उसको और भी रिश्ते निभाने है।
जो जरूरी है।
हम तो बस एक मजबूरी है।
कोई जरूरी तो नही की।
की उसकी ख्वाहिशे वैसी जैसी मेरी हो।
बेवजह के रिश्ते मे क्यु इतनी मजबूरी हो।
कोई जरूरी तो नहीं।
-
"रमता जोगी "
जब उनको हमसे कोई राबता ही नहीं।
दिल ठहरने की बात ही क्या करे।
दर्द अब जो है बन गया।
उसको कैसे भरे।
एक कोना दिल का अब सबसे छिप के रहे।
अब जो है जैसा भी है। दर्द अपना तो है।
जब उनको हमसे कोई राबता ही नहीं।
दिल ठहरने की बात ही क्या करे।
-
"Wanderer"
Human Nature that's bound to be supportive sometimes creates conflict intentionally or unintentionally.
Severe pain which never meant for you sometimes flows around you without a source.
-
"रमता जोगी "
कभी कभी तुझे सोच के दिल भर सा जाता है
ये सोच के नही की तु साथ नही है।
ये सोच के की तु पास होती तो कैसा होता।
-