Pankaj Kumar   (Raj)
85 Followers · 38 Following

Singing & writing
Joined 23 May 2018


Singing & writing
Joined 23 May 2018
21 JAN 2022 AT 20:21

जो लम्हें तेरी यादों में गुज़ार दी,
वो हसीन रातें तुम पर कर्ज़ है |

-


15 JAN 2022 AT 9:05

Need is a state in which a
bitter tongue often turns
SWEET.

-


4 JAN 2022 AT 22:40

हर घर में इन्सान ही जन्म लेते हैं,
और इंसानियत परवरिश से आती है |

-


28 DEC 2021 AT 15:22

हम तन्हा हैं ये ना समझना तुम,
यादें हर पल साथ निभाती हैं |

-


21 DEC 2021 AT 20:35

कई बार तुमसे मिलके बिछड़ता रहा हूँ मैं,
लड़-झगड़ के भी मुझसे प्यार करती रही हो तुम |
कहती रही हो कबसे कि मुझे जानती हो तुम,
सोचता रहा हूँ तबसे खुद को जानता नहीं हूँ मैं |
अब इन्कार कर ले जितना मोहब्बत नहीं मुझसे,
मिलकर फ़िर तुमको सासों में भर लूँगा मैं |

-


20 DEC 2021 AT 13:57

औरों की तरह नहीं थे....... हम,
बस एक बार परख लिया होता |

-


18 DEC 2021 AT 8:45

मतलबी होता तो साथ कारवाँ होता,
वफ़ादार था इसलिए अकेला ही रहा |

-


15 DEC 2021 AT 8:27

Confidence and hope make the goal not easy but it's make possible.

-


13 DEC 2021 AT 19:37

तुम्हारे वादों से भी दूरियाँ अच्छी है,
तुने तो नजदीकियों को भी तोला है |

-


13 DEC 2021 AT 19:16

बार बार लौट कर आती हैं वो तारीखें,
बस एक तेरे आने की खबर नहीं आती |

-


Fetching Pankaj Kumar Quotes