Pankaj Kumar   (Pk_PankaJ)
335 Followers · 4 Following

Joined 4 December 2018


Joined 4 December 2018
5 AUG 2024 AT 17:36

ये जिंदगी भी ना जाने, कैसे कैसे रंगत बदल रहा ।
बहुत कुछ छूट गया, बहुत कुछ आगे निकल रहा ।।

-


4 AUG 2024 AT 9:05

जाने कौन है,वो लोग जो उसको अपना बताते होंगे ,
जाने कैसे होंगे वो लोग , जो उसको भाते होंगे ,,

-


1 AUG 2024 AT 10:48

एक दिन जिंदगी पे किताब लिखेंगे ,
उसमें , अपने सारे हिसाब लिखेंगे ,,

है क्या खोया , है क्या पाया हमने ,
अपने टूटे बिखरे सारे ख्वाब लिखेंगे ,,

आए जो , रास्तों में लोग सारे ,
हर किसी का हर अंदाज लिखेंगे ,,

खुदको भी , रखेंगे खोल कर ,
हो अच्छी या बुरी,सारी बात लिखेंगे ,,

-


31 JUL 2024 AT 12:01

एक दिन जिंदगी पे किताब लिखेंगे ।
उसमे , अपने सारे हिसाब लिखेंगे ।।

-


31 JUL 2024 AT 10:06

इससे ज्यादा क्या ही कोई तुम्हारा लगता है ,
मुझको हर वो शख्स प्यारा लगता है,
जो थोड़ा भी तुम्हारा लगता है ,,

-


27 JUL 2024 AT 10:35

सफर में, कोई ऐसे ना छोड़ जाए ,
जो चल ना सके,वो कदम ना बढ़ाए ,,

-


26 JUL 2024 AT 9:52

हर शख्स , यहां एक मंजर में रहा
जो गिर गया नजरों से,वो तबियत में रहा ,,

-


25 JUL 2024 AT 23:44

तुम जब चाहो , मुझको छोड़ दो ।
उम्मीदें दो सारी,और उसे तोड़ दो ।।

-


25 JUL 2024 AT 23:26

वह बीच राह में, ऐसे मुंह मोड़ गया
सारा का सारा , मुझको तोड़ गया

-


24 JUL 2024 AT 23:19

नजरें वो भी हमसे चुराने लगा है ।
लगता है दिन बुरे वो भी दिखाने वाला है ।।

खूबियां ही खूबियां दिखती थी,जिन्हें किरदार में ।
ऐब हमें अब वो भी गिनाने लगा है ।।

आजमाया है, किसने नही मुझको ।
अब लगता है ,वो भी अजमाने वाला है ।।

जमाने से अलग माना था , उसको ।
पर उसमे भी रंग जमाने वाला है ।।

-


Fetching Pankaj Kumar Quotes