ये जिंदगी भी ना जाने, कैसे कैसे रंगत बदल रहा ।
बहुत कुछ छूट गया, बहुत कुछ आगे निकल रहा ।।
-
#Follow_to_read_Poems_Ghazals_and_Twoliners
#Ex_Navodayan
#Backbe... read more
जाने कौन है,वो लोग जो उसको अपना बताते होंगे ,
जाने कैसे होंगे वो लोग , जो उसको भाते होंगे ,,-
एक दिन जिंदगी पे किताब लिखेंगे ,
उसमें , अपने सारे हिसाब लिखेंगे ,,
है क्या खोया , है क्या पाया हमने ,
अपने टूटे बिखरे सारे ख्वाब लिखेंगे ,,
आए जो , रास्तों में लोग सारे ,
हर किसी का हर अंदाज लिखेंगे ,,
खुदको भी , रखेंगे खोल कर ,
हो अच्छी या बुरी,सारी बात लिखेंगे ,,
-
एक दिन जिंदगी पे किताब लिखेंगे ।
उसमे , अपने सारे हिसाब लिखेंगे ।।-
इससे ज्यादा क्या ही कोई तुम्हारा लगता है ,
मुझको हर वो शख्स प्यारा लगता है,
जो थोड़ा भी तुम्हारा लगता है ,,-
हर शख्स , यहां एक मंजर में रहा
जो गिर गया नजरों से,वो तबियत में रहा ,,-
नजरें वो भी हमसे चुराने लगा है ।
लगता है दिन बुरे वो भी दिखाने वाला है ।।
खूबियां ही खूबियां दिखती थी,जिन्हें किरदार में ।
ऐब हमें अब वो भी गिनाने लगा है ।।
आजमाया है, किसने नही मुझको ।
अब लगता है ,वो भी अजमाने वाला है ।।
जमाने से अलग माना था , उसको ।
पर उसमे भी रंग जमाने वाला है ।।
-