Pankaj Joshi   (Joshi)
32 Followers · 47 Following

एक छोटी सी कोशिश

🤘🤘
Joined 14 January 2018


एक छोटी सी कोशिश

🤘🤘
Joined 14 January 2018
3 MAY AT 18:36

एक रोज़ ऐसी चाहता हूँ कि जब
इस लाल शाम के आंचल में बैठे हो हम
सिर पे कुछ सफेद बाल, लबो पर मुस्कराहट
कुछ पुराने दिनों की याद और चाय का साथ
तेरा सिर झुका हो मेरे कांधे पर, और थामी को मैंने तेरी बाहें
मैं तेरे हाथों को थाम उनकी झुर्रिया देखते हुए कहूं कि
हम मुकाम तक आगये, हमने कर दिखाया।

-


3 MAY AT 17:32

मेरी ज़िंदगी का तू वो अधूरा सा हिस्सा है
जिसके जुड़ते ही कहानी पूरी हो जाती है।

सिर्फ शरीर तक सीमित नही है मेरी कहानी
रूह से रूह तक पहुँचने का किस्सा है

-


21 APR AT 11:54

खुद को सौंप दे मुझें, सम्भालना है तुझे
नज़रे मिलानी है तुझसे, समझना है तुझे
बाहों में भर तुझे, साथ हँसना है रोना है
जरूरतो की तेरी फेहरिस्त में अव्वल आना है
थामना है तेरा हाथ कसकर और तेरा हो जाना है

-


21 APR AT 11:26

ये जो रास्ते की दूरी है हमारे बीच वो बस यही है
ख्यालों में तो तुम पूरे के पूरे मेरे हो।

-


21 APR AT 10:44

सुनो सुबह उठना है तुम्हारे साथ
देखने है तुम्हारे मनमोहक बिखरे बाल
मुस्कुराना है तुम्हारी अधबन्द आंखों को देख
चूमना है तुम्हारा माथा और समेटना है तुम्हे

-


19 APR AT 21:29

तुझसे दूर रहकर भी तेरे ही क़रीब होने का एहसास, इश्क़ है

अव्यवस्तिथ जीवन में तेरे होने की शांति का एहसास,
इश्क़ है

इसे तू जो नाम दे, मुझे तो तुझसे ही है

इश्क़ है इश्क़ है इश्क़ है

-


19 APR AT 17:36

अपनी पसंदीदा औरत का दीदार होते ही खत्म हो जाती है,
मेरे इश्क़ की हद बस उसी तक है।

-


19 APR AT 12:36

सुनो तुम्हारे साथ बैठना है
खुले आसमान में तारों की छांव के नीचे,
अपनी उंगलियो से सवरना है
तुम्हारी लहराती जुल्फों को,
करीब से देखना है
तुम्हारी चंचल झील सी आंखों को
ओर खो जाना है उन में,
हाथ थामना है तुम्हारा
फिर कभी न छोड़ने के लिए।

-


20 SEP 2020 AT 23:15

तेरी आँखों के इशारे
अब भी मुझको याद है
तेरी जुल्फे की घटा..ओ
में जहाँ आबाद है।

मैं अब भी तुझ में गुम हूँ यू
तू ही जिद तू ही जुनू।
तुझ पे यू कुर्बान...मैं
तू अब भी मुझको याद है....


-


20 SEP 2020 AT 17:25

तुम खास हो,
दूर हो, पर पास हो
विश्वाश हो, तुम आस हो
जो चल पड़ी, वो सांस हो
एक अनछुआ एहसास हो
अब मान लो तुम खास हो

-


Fetching Pankaj Joshi Quotes