Mitana chahta hai andhera jis chandni raushni ko
Suraj se kirne churakar jiddojahad jaari chaand ki
us raushni mein khud ko bachane ko-
जग लूं इस रात के संग मैं कुछ इस तरह....
कि दिन की क़ैद से भी छूट जाऊं...
और नींद की क़ैद से भी बच जाऊं !-
ख्वाहिशों का परिहास किया है इस क़दर नियति ने,
कि अब ख़ुश होने से भी डर लगता है...
बिन मांगे दिया भी इतना है इस नियति ने,
कि हमें शिकायत करने लायक भी कहाँ छोड़ा है...
-
इस दुनिया की लूट से बचने के लिए,
हमने फ़क़ीरी को चुन लिया....
दुनिया आख़िर दुनिया है,
इस लुटेरी दुनिया ने फ़क़ीर को भी लूट लिया !
फकीरी लूट गई जिस फ़क़ीर की,
आख़िर उसने फिर काफ़िरी को चुन लिया...
-
There is this eternal conflict going on,
within all of us and everywhere...
between EGO and LOVE
EGO demands submission,
LOVE triggers submission !
-
There can't be a point in your life where,
you don't have problems to deal with...
However, the kind of problems you face,
is a subtle indication of the quality of life you live !
-
चलो...आज कुछ वक़्त अंधेरे के संग बिताएं...
कुछ अपनी उसे कहें और कुछ,
उसकी ख़ामोशी हम ले आएं !
-