Kuch log hme pakar bhi
Hamase behtar ki talas kar rhe hai-
Chalo muskurane ki wajah dundate h...
Insta-hyper_pankaj
यूं तो कन्यादान और रक्तदान
आज के जमाने मे सर्वश्रेष्ठ है...मगर
आने वाले समय में....रिश्तों को बचाने
के लिये "वक्तदान" अपनो
के लिए सबसे
कीमती दान होगा...!!-
किस बहाने से बुलाऊ
तुम्हें मुलाकात पर
सुना है तुम तो चाय ही नही पीते..-
जिस दिन मेरी सलामती की
दुआ माँगती है, वो।
उस दिन पॉकेट में
गोल्ड फ्लैक 🚬 भी टूट जाता है।-
अकेले हो तो विचारों पर क़ाबू रखो
और सबके साथ हो तो ज़ुबान पर
क़ाबू रखो-
ज़िंदगी में मोहब्बत का पौधा लगाने से पहले
ज़मीन परख लेना,
हर एक मिट्टी की फितरत में वफ़ा नही होती
दोस्तो!!-