Shukra hai hansi bazaar me nahi bikatee
Warna log Garibon se ye bhi chheen lete
🤔-
// Agriculture Student by Profession a... read more
इस धरती पर हम सभी के बीच कुछ रिश्ते हैं
जिनमें सबसे बड़ा रिश्ता इंसानियत का है — % &-
इन्सान जब रिश्ते निभाना बंद कर दे
तो समझ लेना कि 🤔
कहीं ना कहीं 😒
उसके आत्म-सम्मान को बहुत ठेस पहुंची है-
😒 इंसान के कुछ ज़ख्म कभी नहीं भरते 🙄
बस इंसान उन्हें छिपाने का हुनर सीख जाता है
🧠-
🤔
किसानो से अब कहाँ वो मुलाकात करते हैं
👎 😡
वो तो बस हर रोज नये ख्वाबो की बात करते हैं
-
कभी कभी जिस्म ही नहीं
दिल बीमार हो जाता है
और जब दिल बीमार हो जाता है
तो जिस्म को बहुत दर्द होता है-
💬
💥 चलता रहूँगा पथ पर 💥
चलने में माहिर हो जाऊँगा
या तो मंजिल मिल जायेगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा-
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।-
🌠
Kitna Mushkil Hota Hai Na
Mar Jane Tak Jeena 😶
Phir Bhi Jeena Chahe
To Duniya Nahi Jeene Deti
🙄
-
😠
लुटेरा है अगर आजाद, तो अपमान सबका है
लुटी है एक बेटी🤰, तो लुटा सम्मान सबका है
बनो इंसान पहले✊, छोड़कर तुम बात मजहब की
लडो मिलकर दरिंदों से, ये हिन्दुस्तान सबका है 🇮🇳
-