24 NOV 2017 AT 0:06

माँ जन्मदिन तेरा है,
यही वो दिन है,
जिस दिन मैं कह सकू,
क्या हाल ए दिल मेरा है,
तूने मुझे जन्म दिया है माँ,
ये "पंकज" जन्मों का कर्ज़दार तेरा है,
तेरी गोद मिली तेरा साया मिला,
तेरे आँचल की छाँव में बिता बचपन मेरा है,
पकड़ कर उंगली तेरी चलना मैंने सीखा है,
हर राह हर कदम पर साथ मिला तेरा है,
आज भी जब परेशान होता हूँ,
रोता हूँ मैं आँखे तेरी भीग जाती है,
ममता में तेरी मेरी रूह को चैन की सांस आती है,
तेरे आर्शीवाद के सदके मेरी जींद बन जाती है,
रखती है जब जब तू हाथ सर मेरे,
मेरे बिगड़े काम बना जाती है,
हमेशा लिया है मैंने तुझसे माँ,
तुझको मैंने क्या दिया है माँ,
आजदिन है खुशियों वाला आया,
माँ तेरा जन्मदिन है आया,
इस बार कुछ देना चाहता हूँ माँ,
तू कहती है मुझको कमी क्या है,
कमी तो हमेशा मुझमें रही है माँ,
प्यार दुलार जितना पाया तुझसे उतना दे ना पाया माँ,
माँ तेरा ये कर्ज़ रहेगा इसको पूरा तेरा ये लाल करेगा,
हरपल तेरी सेवा करेगा,
तेरी आज्ञा माना करेगा,
तुझको आज ये तोहफ़ा देगा,
तेरा ये जन्मदिन खुशियों से भरा होगा,
हर तरफ़ खुशियो का माहौल होगा।।

- P. S. Chawla✍