ये लाली , ये काजल और जुल्फें खुली खुली ,
दिल तो वहीं घायल हो गया , जब ये नजरें मिली जुली 🥀-
भावुक ,
आनंदित ,
तृप्त - संतृप्त ,
श्रीरामभक्ति में गूंज रहा है ,
मेरा सम्पूर्ण अखंड भारत 🚩
जय श्री राम 🚩🚩-
#neetpg24
हजारों लम्हे ओढ़ ,
रात भर मशाल जलाए बैठी है ,
ये खूबसूरत आंखों की चमक ,
ना जाने कहां दिल लगाए बैठी है ! 🥀
_018batch-
पिघल रहा है दरिया कोई ,
ख्वालों के सैलाब में ,
अंतर्मन से पूछता हूं ,
खुद से खुद का जवाब मैं !! 🌚-
सर्द हवा ,
टेढ़े-मेढ़े रास्ते ,
और
पहाड़ों का सफर ,
ढेर सारे लम्हे होते ,
ढेर सारी बातें होती ,
तुम और ,साथ होते गर ! 🥀-
सर्द हवा ,
गूंजती वादियां ,
चांदनी सी रात हो ,
एक गर्म चाय और बस तुम्हारा साथ हो ❣️-
झील सी आंखें ,
और
मुसाफिर , रेगिस्तान हो गया ,
सफर ए चाहत में ,
अब ये दिल बेईमान हो गया !🥀-
सब्र से दोस्ती , सफर से इश्क ,
ना किसी का जिक्र , किसी की फिक्र ! 🍁-
वक्त गुजरता है , गुजर जाने दो ,
लोग आते जाते रहेंगे ,
मगर खो गए हैं लम्हे कहीं ,
किसे सुनाएं ?
अब सबकी अपनी अपनी जमीं । 🙂-
आंखों से पढ़कर लफ्जों में उतार दूं ,
आ तुझे मैं हिंदी की तरह चंद्रबिंदु सा संवार दूं ! 🥀-