चाँद के आने से होती है चाँदनी, सुरज के आने से होता है प्रकाश!!
लो जी आज से हो गई!!
आकाश की आदन्या, आदन्या का आकाश!!-
जिस दिन मिलेंगे खुद से उस दिन जीयेंगे जरूर।।
यूँ तो अकेला भी अक्सर , गिर के सम्भल सकता हूँ मै!
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा , दुनिया बदल सकता हूँ मै!!-
हादसे भी होणे जरूरी है ज़िंदगी मैं,
बिना ठोकर लागे इंसान थोड़ी जाग्या करै!!
इतना भी जरूरी मत समझा करो खुद नै किसे की जिंदगी मैं,
" तु खास है " तै "तु खास था ",
होण मैं टैम थोड़ी लाग्या करै!!-
वो भी हमारी तरह तुम्हे देख के पागलो की तरह झुमता है क्या?
वो भी हमारी तरह होठ चुमने से पहले तुम्हारा माथा चुमता है क्या?-
अबके हाथ पकड़ो तो शरेआम पकड़ना, कभी पकड़ो अकेले में कहीं!!
यूँ अकेले में तो अयाशीयाँ होती हैं जनाब , मोहोब्बते नहीं!!-
If a person can't hold your hand in public...then that person has no right to come close to you in private...🤞
-
जिस शख्स को मुस्कुराता देखने के लिए जीता हूँ, आजकल उसी को रुला रहा हूँ मै!!
जो चला गया मुझे अपनी मर्जी से छोड़ के, उसी को वापस बुला रहा हूँ मै!!-
डर सा लग रहा है माँ मुझे इस जमाने से, तु मुझे गले लगा ले जरा
कस कर!!
थक गया हूँ तेरी रोज की तकलीफों से ए जिंदगी, अब जरा
बस कर!!-
एक वो है जो अपनी माँ के आँसुओ के लिए मुझसे दूर हो गई!!
एक मै हूँ जो उसको पाने के लिए अपनी माँ को रोज रुलाता हूँ!!-