Pammy Verma   (MS dairy)
92 Followers · 104 Following

read more
Joined 8 August 2019


read more
Joined 8 August 2019
22 AUG 2020 AT 20:46

मेरी दुआ कुछ इस तरह पूरी करना मेरे ईश्वर
की जब भी मैं आपके सामने सिर झुकाऊँ
मुझसे जुड़ा हर रिसता सँवर जाय ।

-


24 JUL 2020 AT 22:04

ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान ना हो
और ऐसा कोई सवाल नहीं जिसका जवाब हो ही ना

ज़रूरत हैं बस उसे ढूँढने की....

-


18 JUL 2020 AT 14:31

कि जताता हैं वो हक़ मुझ पर अपनो सा ही
बस दूर जा कर वो पास आना भूल जाता है
चाहती हूँ मैं वो जीत जाय अक्सर
कि हर बार मुझे रुला कर उसका वो हँसाना बाक़ी है
फिर भी वो है और मेरे लिए उसका होना ही काफ़ी है

-


10 JUL 2020 AT 22:32

जोड़ कर रखनी पड़े कोई चीज़
मतलब
वो टूटी हुई हैं ना 💔

-


5 JUL 2020 AT 13:11

कभी बाढ़ आ जाए तो
हम खेतों की फ़सल को बचाने की कोशिश करते हैं
फिर ज़िन्दगी भर चलने वाले रिसते को
ऐसे कैसे छोर सकते हैं

-


22 JUN 2020 AT 23:44

सायद तुमने मुझे समझा ही नहीं कभी
एक बार बोल कर तो देखा होता 😭

-


19 JUN 2020 AT 12:13

हाँ बेटी हूँ मैं

हाँ बेटी हूँ मैं कोई बोझ नहीं,
बेटे के जैसे ही पैदा हुई हूँ मैं भी,
माँ पापा ने बेटे की तरह ही पाला हैं,
बेटों की तरह ही उसने
ज़िन्दगी से लड़ना सीखाया हैं,
पापा की परी बोल कर ,
हाँ पापा की परी बोल कर
दुनिया ने मज़ाक़ उड़ाया हैं,
पर उसने पापा की परी बोल कर
बुलंदियों को छूना सिखाया हैं,
हाँ मैं एक बेटी हुँ पर उसने
बेटे की तरह पाल कर
मुझे ज़िंदगी का मतलब समझाया हैं,
बेटी होना पाप नहीं हैं
ये बात उसने समझाया हैं,
मेरे बेटी होने पर भी उसने
मुझ पर बेटे से ज़ायद प्यार लुटाया हैं ,
हाँ मेरे बेटी होने पर भी मेरे पापा ने मुझे
बेटे से बड़ कर हूँ मैं ऐसा अहसास दिलाया हैं।


-


18 JUN 2020 AT 16:02

जहाँ आपके वजह से किसी दो के बीच लड़ाई हो
और कोई भी आपके साथ ना हो तो
वहाँ से बोहोत दूर चले जाना ही अच्छा है ।

-


15 JUN 2020 AT 23:04

एक सितारे की खुदखुशी को
यूँ कायरता मत कहो
क्यूँकि खुदखुशी करने वाले का भी
कोई न कोई क़ातिल ज़रूर होता है ।

-


11 MAY 2020 AT 23:22

इतना क्यों सताते हो तुम ?

-


Fetching Pammy Verma Quotes